WhatsApp वीडियो कॉलिंग में बड़ा बदलाव! इंस्टाग्राम वाला मिलेगा मजा, जानें कैसे
WhatsApp New Calling Features: इन दिनों व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक बन गया है। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक अपडेट ला रही है जिसमें नए-नए फीचर्स को ऐप में ऐड किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी कॉलिंग सुविधाओं में कुछ नई और बेहतरीन चीजें ऐड हैं जो कॉलिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले गई हैं। अब आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ और भी आसानी से कॉलिंग में जुड़ सकते हैं। यही नहीं अब आपको WhatsApp वीडियो कॉलिंग में इंस्टाग्राम वाला मजा मिलने वाला है। आइए जानें कैसे...
व्हाट्सएप में क्या-क्या आया नया?
ग्रुप कॉल में सिर्फ खास लोग: नए अपडेट के बाद से अब आप किसी ग्रुप चैट से सिर्फ उन लोगों को ही कॉल कर सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं। पहले ग्रुप कॉल करने पर सभी लोगों को कॉल जाती थी लेकिन अब नए अपडेट के बाद आप चाहें तो कुछ लोगों को कॉल से हटा भी सकते हैं।
वीडियो कॉल इफेक्ट्स: इतना ही नहीं कंपनी ने नए अपडेट के बाद वीडियो कॉल पर इफेक्ट्स भी ऐड किए हैं जो आप अपने चेहरे पर लगा कर कॉल कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर तो ऐसे फिलटर काफी पहले से हैं लेकिन अब कंपनी इसे व्हाट्सएप पर भी लेकर आ गई है। कॉल के दौरान अब आप अलग-अलग तरह के मजेदार फिल्टर लगा सकते हैं, जैसे कि बिल्ली के कान या पानी के अंदर का अहसास, जो एक अलग एक्सपीरियंस देता है।
डेस्कटॉप पर आसान कॉल: इसके अलावा कंपनी ने अब कंप्यूटर से भी WhatsApp कॉल करना और भी आसान बना दिया है। इसके साथ ही नए अपडेट में वीडियो कॉल की क्वालिटी को भी बढ़ाया गया है। यानी कॉल पर अब आपको फेस और भी क्लियर दिखाई देगा, चाहे आप कहीं भी हों।
क्यों ये अपडेट इतना खास?
अगर आप WhatsApp का यूज करते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ बातें करने के लिए मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो ये नए फीचर्स आपके लिए बहुत यूजफुल होंगे। ये आपके कॉलिंग के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देंगे। आप किसी ग्रुप चैट से सिर्फ उन लोगों को ही कॉल कर सकेंगे जिन्हें आप चाहते हैं। वीडियो कॉल पर जबरदस्त फिल्टर लगाकर आप अपनी कॉलिंग को और भी मजेदार बना सकेंगे। डेस्कटॉप पर कॉल करना अब और भी आसान हो गया है।