whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp से जुड़ी एक अच्छी एक बुरी खबर, नया फीचर गजब का पर फायदा कुछ को

WhatsApp New Feature: करोड़ों WhatsApp यूजर्स के लिए कंपनी एक और कमाल का फीचर लेकर आई है। जिसके बाद आपको अपने फोन में इस काम के लिए कोई 'फालतू ऐप' रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए इसके बारे में जानें...
08:03 AM Dec 25, 2024 IST | Sameer Saini
whatsapp से जुड़ी एक अच्छी एक बुरी खबर  नया फीचर गजब का पर फायदा कुछ को

WhatsApp New Feature: क्या आप भी डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए अपने फोन पर कोई थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं? तो अब लग रहा है कि इसे डिलीट करने का टाइम आ गया है। जी हां, मेटा ने अपने ऐप के लिए एक और कमाल का फीचर पेश किया है जिसके साथ डॉक्यूमेंट शेयरिंग को और भी आसान बना दिया गया है, जो यूजर्स को सीधे ऐप के अंदर ही डॉक्यूमेंट स्कैन करने की सुविधा दे रहा है।

Advertisement

यह नई सुविधा iOS के लिए यानी iPhone वालों के लिए है, जो डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेनू में इंटीग्रेट की गई है। इस सुविधा के साथ, WhatsApp यूजर्स अब दूसरे स्कैनिंग टूल या ऐप की आवश्यकता के बिना अपने डिवाइस के कैमरे का इस्तेमाल करके किसी डॉक्यूमेंट को तेजी से स्कैन कर सकते हैं। WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट में भी इसके बारे में बताया गया है और कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में इसे और ज्यादा यूजर्स तक रोल आउट किया जाएगा। अच्छी खबर ये है कि आईफोन वाले तो इसका अभी से बिंदास इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन Android वालों को अभी कितना इंतजार करना होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। जो कहीं न कहीं Android वालों के लिए बुरी खबर हो सकती है।

WhatsApp स्कैनिंग फीचर कैसे करें इस्तेमाल?

WhatsApp का ये नया फीचर खासकर उन लोगों के लिए है जिन्हें चलते-फिरते जल्दी से डॉक्यूमेंट शेयर करने की जरूरत पड़ती है। यह सुविधा अलग-अलग ऐप रखने की आवश्यकता को खत्म कर देती है, जिससे ये स्कैन किए गए डाक्यूमेंट्स को कैप्चर करने, एडजस्ट करने और भेजने के लिए वन-स्टॉप सलूशन बन जाता है। चलिए जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल...

Advertisement

एक बार जब यूजर्स डॉक्यूमेंट-शेयरिंग मेनू ओपन करते हैं, तो वे "स्कैन" ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, जो उनके कैमरे को एक्टिव कर देता है। डॉक्यूमेंट कैप्चर करने के बाद, यूजर्स तुरंत स्कैन का Preview देख सकते हैं और बारीक एडजस्टमेंट कर सकते हैं।

Advertisement

ऐप ऑटोमैटिक मार्जिन का सजेशन देता है, लेकिन यूजर्स उन्हें मैन्युअल एडजस्ट भी कर सकते हैं ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने डॉक्यूमेंट को एडजस्ट कर सकें। स्कैन और बाकि सभी काम होने के बाद यूजर्स आसानी से डॉक्यूमेंट को चैट या ग्रुप में भेज सकते हैं।

ChatGPT भी कर सकते हैं यूज  

इससे पहले OpenAI ने घोषणा की थी कि अब आप ऐप पर सीधे ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको ChatGPT की वेबसाइट या ऐप पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप WhatsApp के साथ ही सिंगल मैसेज से चैटजीपीटी इस्तेमाल कर सकते हैं। OpenAI ने इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया था। इस 1-800-242-8478 नंबर का यूज करके आप चैटजीपीटी को सीधे WhatsApp पर यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हो गए ये 5 स्मार्टफोन, फटाफट देखें बेस्ट डील्स

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो