WhatsApp का इनबॉक्स बदल जाएगा... दिखेंगे 20 नए थीम ऑप्शन, जानें किसे मिलेगा अपडेट
WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में कंपनी ने स्टेटस सेक्शन के लिए सबसे खास फीचर को रोल आउट किया था जिसकी मदद से आप अपने किसी कांटेक्ट को इंस्टाग्राम की तरह ही स्टोरी में टैग या मेंशन कर सकते हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कंपनी ने अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए सबसे जबरदस्त फीचर की घोषणा की है।
जी हां, कंपनी ने इस बार इनबॉक्स को और सुंदर बनाने के लिए बड़ा अपडेट रोल आउट किया है। दरअसल, इस बार कंपनी ने चैट थीम फीचर पेश किया है जिसकी काफी वक्त से टेस्टिंग चल रही थी। अब आखिरकार इसे 20 नए थीम के साथ पेश कर दिया गया है। हालांकि अभी आप इस फीचर का मजा सिर्फ iOS डिवाइस यानी iPhone पर ले सकते हैं।
चैट होगी कस्टमाइज
Android के लिए अभी कंपनी ने इसे रोल आउट नहीं किया है। यह फीचर यूजर्स को अलग-अलग कलर और वॉलपेपर के साथ अपनी चैट को कस्टमाइज करने की सुविधा देगा, जिससे आपका मैसेजिंग एक्सपीरियंस और भी मजेदार हो जाएगा।
22 थीम और 20 कलर ऑप्शन
नए थीम फीचर के साथ यूजर्स के पास चुनने के लिए 22 अलग-अलग थीम और 20 कलर हैं, जो उन्हें अपनी पसंद के अनुसार चैट को कस्टमाइज करने की सुविधा देते हैं। यूजर्स एक डिफ़ॉल्ट थीम चुन सकते हैं जो सभी चैट पर अप्लाई होगी या किसी खास चैट के लिए अलग-अलग थीम चुन सकते हैं। बता दें कि थीम सेटिंग्स केवल आपके डिवाइस पर ही दिखाई देंगी, जिसका मतलब है कि सामने वाले को यह नहीं पता चलेगा कि आपने उनके चैट पर कौन सी थीम लगा रखी है।
ये भी पढ़ें : सावधान! कहीं आप तो नहीं कर रहे फर्जी Trading App से ट्रेडिंग, लिस्ट में देखें नाम
क्यों है यह फीचर इतना खास?
इंस्टाग्राम पर भी आपको चैट थीम का ऑप्शन मिलता है लेकिन अब आप इसका मजा Whatsapp पर भी ले सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को अपनी चैट को और बेहतर बनाने और उन्हें अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। अलग अलग थीम और कलर के साथ, यूजर्स अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को ज्यादा आकर्षक और मनोरंजक बना सकते हैं।
जल्द मिल सकता है फीचर
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे सभी यूजर्स के फोन में ये फीचर आ जाएगा। भविष्य में WhatsApp इस फीचर में और भी ऑप्शन जोड़ेगा, जैसे कि एनिमेटेड थीम या थीम को कस्टमाइज करना शामिल है।