whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp New Feature: एक क्लिक बता देगा, फोटो असली है या नकली?

WhatsApp New Feature: अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी आपके लिए एक और कमाल का फीचर लेकर आई है जहां से आप तस्वीर असली है या नकली इसका पता एक क्लिक में लगा सकते हैं।
09:49 AM Nov 06, 2024 IST | Sameer Saini
whatsapp new feature  एक क्लिक बता देगा  फोटो असली है या नकली

WhatsApp New Feature: WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक धांसू फीचर पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है जो यूजर्स को भेजी गई फोटो की सच्चाई जानने में मदद करेगा। जी हां, इस फीचर के जरिए आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कोई तस्वीर असली है या फर्जी। चलिए जानें कैसे...

Advertisement

ये फीचर कैसे काम करता है?

  • इसके लिए सबसे पहले WhatsApp चैट में किसी भी फोटो को ओपन करें।
  • अब तस्वीर पर थ्री डॉट्स वाले आइकन पर टैप करें।
  • अब यहां आपको "वेब पर सर्च" का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही WhatsApp उस तस्वीर को सर्च इंजन में खोज लेगा।
  • कुछ ही सेकंड में आपको पता चल जाएगा कि वह तस्वीर पहले कहां-कहां दिखाई दी है।
  • इससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि वह तस्वीर असली है या नकली।

क्यों है ये फीचर खास?

आजकल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और फोटो तेजी से फैलती हैं। WhatsApp का यह नया फीचर फर्जी खबरों को फैलने से रोकने में मदद करेगा। फिलहाल, यह फीचर WhatsApp के बीटा वर्जन में उपलब्ध है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। WhatsApp आपकी प्राइवेसी का खास ख्याल रखता है। जब आप किसी तस्वीर को सर्च इंजन में खोजते हैं, तो WhatsApp सिर्फ तस्वीर को ही सर्च इंजन को भेजता है। आपकी कोई भी पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की जाती है।

Advertisement

भविष्य में होगा और स्मार्ट

WhatsApp इस फीचर को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। भविष्य में, यह फीचर और भी स्मार्ट हो सकता है और यह खुद ही बता सकता है कि कोई तस्वीर असली है या फर्जी। WhatsApp का यह नया फीचर एक बहुत ही यूजफुल फीचर है। यह फीचर हमें फर्जी खबरों से बचाने में भी मदद करेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग में किया बड़ा बदलाव, इन यूजर्स को होगा सीधा फायदा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो