WhatsApp को बोल दो दिल की बातें...देगा हर सवाल का जवाब, आ रहा है सबसे धांसू फीचर
WhatsApp New Features: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है! आपका फेवरेट मैसेजिंग ऐप फिर से आपके लिए कुछ नया लेकर आ रहा है। जी हां, WhatsApp जल्द ही एक दमदार फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने प्लेटफार्म पर Meta AI को पेश किया था जिसके जरिए आप फोटो बनवाने से लेकर कई काम करवा सकते हैं। वहीं, कंपनी अब इस Meta AI में एक और फीचर ऐड करने जा रही है जिसके जरिए आप बोल कर भी अपने सभी सवालों का जवाब ले पाएंगे। चलिए इसके बारे में जानें...
Voice Chat Mode for Meta AI
WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉयड 2.24.16.9 अपडेट के व्हाट्सएप बीटा में 'Voice Chat Mode for Meta AI' नाम से एक नया फीचर आ रहा है जो मेटा एआई के साथ वॉयस मैसेज शेयर करने की सुविधा देगा। यह सुधार यूजर्स के मेटा एआई के साथ बातचीत करने के तरीके को बेहतर बनाएगा, जिससे उन्हें टाइप करने की जरूरत नहीं होगी।
📝 WhatsApp beta for iOS 24.16.10.70: what's new?
WhatsApp is working on a voice chat mode feature to communicate with Meta AI, and it will be available in a future update!https://t.co/aUghiOyH2V pic.twitter.com/arLVdBK8CJ
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 2, 2024
ChatGPT में पहले से है ये फीचर
ऐसा लग रहा है कि व्हाट्सएप अब चैटबॉट के साथ बातचीत को और बेहतर बनाने के लिए ये नया फीचर ला रहा है, जिससे कंपनी Meta AI को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी। हाल ही में OpenAI के ChatGPT को भी एक वॉयस मोड फीचर मिला है जो यूजर्स को बोलकर कुछ भी सवाल पूछने की सुविधा दे रहा है। हालांकि ChatGPT में आने वाला ये फीचर सिर्फ और सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध है जबकि व्हाट्सएप इसे फ्री में पेश कर सकता है, जिससे कहीं न कहीं ChatGPT को कड़ी टक्कर मिलेगी।
ये भी पढ़ें : OnePlus से घबराया सैमसंग! VIP Mode से लेकर मिलेंगे सबसे अलग AI फीचर्स, जानें लॉन्च डेट और कीमत
फास्ट और बेहतर ढंग से होगी बातचीत
रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसे जल्द ही नेक्स्ट अपडेट में रिलीज किया जा सकता है। यह अपडेट यूजर्स को मेटा AI के साथ और भी फास्ट और बेहतर ढंग से बातचीत करने की सुविधा देगा। बोलना आम तौर पर टाइप करने से ज्यादा फास्ट होता है। इतना ही नहीं व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही डिफॉल्ट ऑप्शंस के सेट से मेटा AI को कौन-सी आवाज में यूज करना है, यह सिलेक्ट करने का भी ऑप्शन मिल सकता है।