whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp के वो प्राइवेसी फीचर्स जो आज भी 90% लोग नहीं जानते, 2014 से 2024 तक आया इतना कुछ

WhatsApp New Privacy Features: अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन प्राइवेसी फीचर्स के बारे में अभी जान लें। ये न सिर्फ आपकी चैट को सेफ रखेंगे बल्कि Unknown नंबरों को भी ब्लॉक कर देंगे।
09:48 AM Dec 30, 2024 IST | Sameer Saini
whatsapp के वो प्राइवेसी फीचर्स जो आज भी 90  लोग नहीं जानते  2014 से 2024 तक आया इतना कुछ

WhatsApp New Privacy Features: WhatsApp का इस्तेमाल आज दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी भी समय-समय पर इस ऐप के लिए एक से बढ़कर एक फीचर लेकर आई है, लेकिन क्या आप जानते हैं 2014 से 2024 तक ऐप में इतने सारे प्राइवेसी फीचर्स आ गए हैं जिनके बारे में आज भी 90% लोग नहीं जानते। इनके इस्तेमाल से न सिर्फ आपकी प्राइवेसी बढ़ जाएगी बल्कि चैट लीक होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।

Advertisement

सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर

2019 में, WhatsApp ने टच आईडी और फेस आईडी जैसे बायोमेट्रिक लॉक को ऐप में पेश किया था, जिससे ऐप में सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जुड़ गई। भले ही कोई आपके डिवाइस को एक्सेस कर ले पर फिर भी वह बायोमेट्रिक के बिना WhatsApp नहीं ओपन कर सकता।

WhatsApp New Privacy Features

Advertisement

गायब होने वाले मैसेज

2020 में कंपनी ने गायब होने वाले मैसेज भेजने की सुविधा को पेश किया, जिससे मैसेज पढ़े जाने के बाद गायब हो जाते हैं। इसे व्यू वन्स फीचर के साथ फोटो और वीडियो में भी ऐड किया गया था। इसके बाद 2022 में व्यू वन्स कंटेंट के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग की शुरुआत की गई।

Advertisement

यही नहीं इससे पहले 2021 में, WhatsApp ने बैकअप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को ऐड किया था, जिससे Google Drive या iCloud पर सेव सभी चैट डेटा एन्क्रिप्टेड हो गए। यूजर्स एक क्लिक से इस सुविधा को ऑन कर सकते हैं।

whatsapp new privacy

अननोन कॉलर्स हुए म्यूट

2022 में कंपनी ने साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर की शुरुआत की थी, साथ ही Unknown नंबरों को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की सुविधा भी ऐड की। वहीं, हाल ही में WhatsApp ने पासकी Verification को पेश किया, जो प्राइवेसी को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है।

whatsapp new privacy

ये भी पढ़ें : Apple Days Sale में इन 8 iPhones की धड़ाम से गिरी कीमत, चेक करें बेस्ट डील्स

2014 से 2024 तक आया इतना कुछ

  • 2014
    रीड रिसीप्ट्स: कंपनी ने 2014 में ऐप के अंदर रीड रिसीप्ट्स को ऐड किया था, जो ब्लू टिक को ऑफ करने की सुविधा देता है।
  • 2016
    एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन: मैसेज केवल भेजने वाले और रिसीव करने वाले के बीच सिक्योर रहते हैं।
  • 2017
    टू-स्टेप वेरिफिकेशन: अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए 6- डिजिट का पिन ऐड करने का ऑप्शन पेश किया।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन

  • 2019
    फेस ID/टच ID से अनलॉक: इसके बाद ऐप में बायोमेट्रिक के जरिए अनलॉक करने की सुविधा को जोड़ा गया।
    ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग और इनवाइट सिस्टम: ग्रुप में चैट करने वालों के लिए कंपनी ने कुछ खास ऑप्शन ऐप में ऐड किए हैं।
  • 2020
    डिसअपियरिंग मैसेजेस: इस फीचर को ऑन करने के बाद एक टाइम लिमिट में मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं।
  • 2021
    फोटो और वीडियो के लिए व्यू वंस: इस फीचर को ऑन करने के बाद आप किसी भी मीडिया को सिर्फ एक बार देख सकते हैं।

फोटो और वीडियो के लिए व्यू वंस

  • 2022
    स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग: हाल ही में हुए अपडेट के बाद प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए वन-टाइम व्यू मीडिया का स्क्रीनशॉट भी कंपनी ने ब्लॉक कर दिया।
    साइलेंटली ग्रुप लीव: इस फीचर से आप बिना किसी को मैसेज दिए ग्रुप से बाहर निकल सकते हैं।
    एक्सीडेंटल डिलीट: यही नहीं गलती से डिलीट हुए मैसेज को आप कुछ सेकंड में वापस भी ला सकते हैं।
  • 2023
    स्टेटस प्राइवेसी: स्टेटस प्राइवेसी के लिए आप प्राइवेट ऑडियंस को सेलेक्ट कर सकते हैं।
    प्राइवेसी चेकअप: ये फीचर तो इस लिस्ट का सबसे शानदार प्राइवेसी फीचर है जिसकी मदद से आप अपनी पूरी सिक्योरिटी सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
    एंड्रॉइड पर पासकी वेरिफिकेशन: पासकी के जरिए सिक्योर लॉगिन करने की सुविधा को भी जोड़ा गया।

प्राइवेसी चेकअप

  • 2024
    ग्रुप कॉन्टेक्स्ट कार्ड: इस साल नए अपडेट के बाद बिना ग्रुप ओपन किए उसकी जानकारी देख सकते हैं।
    iOS पर पासकी वेरिफिकेशन: यही नहीं इस साल कंपनी ने आईफोन पर पासकी-बेस्ड लॉगिन को भी शुरू किया।
    मेटा AI: इस साल सबसे खास WhatsApp पर AI अपडेट रहा जिसने कई कामों को काफी ज्यादा आसान बना दिया।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो