whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Whatsapp चलाने वालों के मजे! नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल; मिनटों में चैट ढूंढ देगा ये फीचर

Whatsapp New Update: व्हाट्सएप का नया अपडेट यूजर्स के लिए चैट फिल्टर और मेटा एआई इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स लाया है, जिससे पुरानी चैट सर्च और ऐप में नेविगेशन करना और भी आसान हो जाएगा। इस अपडेट से व्हाट्सएप का यूज और इजी होगा।
01:54 PM Sep 03, 2024 IST | Devansh Shankhdhar
whatsapp चलाने वालों के मजे  नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल  मिनटों में चैट ढूंढ देगा ये फीचर
Whatsapp New Update

Whatsapp New Update: व्हाट्सएप, जो दुनिया का सबसे पॉपुलरमैसेजिंग ऐप है, लगातार अपने यूजर्स के एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। मेटा द्वारा संचालित इस ऐप के दुनियाभर में 3 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं। हाल के समय में व्हाट्सएप ने कई इम्पोर्टेन्ट फीचर्स पेश किए हैं, जो यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बढ़ावा देते हैं। अब कंपनी एक और नया फीचर लाने जा रही है, जिससे यूजर्स पुरानी चैट को आसानी से खोज सकेंगे और ऐप में बेहतर तरीके से नेविगेट कर पाएंगे।

Advertisement

WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप एक नया चैट फिल्टर पेश करने की तैयारी में है, जो चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दाईं ओर मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स अपनी ज़रूरी चैट्स को बिना बार-बार स्क्रॉल किए खोज सकेंगे, जिससे उनका समय बचेगा और अनुभव और भी सहज हो जाएगा। इसके साथ ही, व्हाट्सएप मेटा एआई में भी नई सुविधाएं लाने की तैयारी में है, जो यूजर्स के लिए बातचीत को और भी आसान बनाएगी। इन नए फीचर्स से यूजर्स का अनुभव और भी बेहतर और सुविधाजनक हो जाएगा।

यह भी पढ़े: 12 साल से सिर्फ 30 मिनट की नींद लेता आ रहा है ये शख्स, जानें है कौन

Advertisement

3 बिलियन से ज्यादा यूजर्स का भरोसा

मेटा द्वारा संचालित व्हाट्सएप दुनिया भर में 3 बिलियन से ज्यादा यूजर्स के साथ एक प्रमुख मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। नए फीचर्स के जरिए यह ऐप यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को मजबूत करता है, साथ ही चैटिंग को सुविधाजनक बनाता है।

Advertisement

पुरानी चैट खोजना होगा और आसान

WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप जल्द ही एक नया चैट फिल्टर पेश करने जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को उनकी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दाईं ओर मिलेगा, जिससे वे पुरानी चैट को बिना किसी झंझट के खोज सकेंगे। अब बार-बार चैट लिस्ट में स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी।

यूजर्स के लिए बेहतर नेविगेशन

इस नए फीचर के साथ, यूजर्स कस्टम चैट फिल्टर का उपयोग करके आसानी से महत्वपूर्ण चैट्स तक पहुंच पाएंगे। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि यूजर्स बिना किसी परेशानी के सीधे अपनी जरूरी चैट्स में नेविगेट कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: विश्वास नहीं होता! Realme कंपनी के इन दोनों फोन ने तो मचा दिए मार्किट में बवाल, जानें कौनसा है ज्यादा बेहतर

मेटा एआई में बड़ी सुविधा

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए मेटा एआई में भी एक बड़ी सुविधा लाने वाला है। नए अपडेट के बाद, यूजर्स को मेटा चैटबॉट से कनेक्ट करने के लिए टाइपिंग की जरूरत नहीं होगी। साथ ही, एक शॉर्टकट फीचर की टेस्टिंग भी हो रही है, जिससे यूजर्स मेटा एआई चैटबॉट को जल्दी से एक्टिवेट कर सकेंगे।

नए फीचर्स से यूजर्स का एक्सपेरिएंस होगा बेहतर

नया चैट फिल्टर और मेटा एआई फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप पर और भी अधिक सुविधाजनक अनुभव देगा। व्हाट्सएप का यह कदम न केवल यूजर्स के समय की बचत करेगा, बल्कि ऐप का इस्तेमाल और भी आसान बना देगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो