होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

WhatsApp पर आ रहा है एक और कमाल का फीचर, वोट करने में आएगा डबल मजा!

WhatsApp Poll Photo Feature: जल्द ही WhatsApp पर एक और कमाल का फीचर आ रहा है। जिसकी मदद से पोल फीचर और भी मजेदार हो जाएगा। चलिए इसके बारे में जानें...
02:57 PM Jan 09, 2025 IST | Sameer Saini
Advertisement

WhatsApp Poll Photo Feature: WhatsApp इन दिनों एक और शानदार फीचर पर काम कर रहा है जो पोल को और भी ज्यादा मेजदार बना सकता है। इसकी मदद से आप पोल ऑप्शन में फोटो जोड़ सकते हैं। कल्पना करें कि आप सिर्फ टेक्स्ट पढ़ने के बजाय रियल इमेज को देखकर किसी जगह, खाने या ड्रेस में से कोई एक चुन सकते हैं। सुनने में कितना दिलचस्प लगता है न? जी हां, जल्द ही ये संभव होने जा रहा है। कंपनी जल्द ही पोल फीचर के लिए नया अपडेट ला रही है।

Advertisement

WhatsApp की अपडेट ट्रैकिंग वेबसाइट, WabetaInfo ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो आपको हर पोल में फोटो जोड़ने कि सुविधा दे रहा है। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने दोस्तों के साथ अपनी अगली यात्रा के लिए किसी जगह को चुनने के लिए पोल चला रहे हैं, तो अब आप हर जगह से उस जगह की तस्वीरें जोड़ सकते हैं। इससे लोगों के लिए फैसला लेना आसान हो जाता है क्योंकि एक तस्वीर हजारों शब्दों के बराबर होती है।

बीटा वर्जन में स्पॉट हुआ फीचर

हालांकि अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है और WhatsApp के Android बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है, लेकिन ये फीचर अभी के लिए सिर्फ चैनल के लिए रखा गया है। चैनल अभी एकतरफा बातचीत का उपकरण हैं जिनका इस्तेमाल कई चैनल्स में किया जा रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : फोन के ये दो सीक्रेट कोड अभी लगा दो…फिर देखो कमाल, एक Wifi तो दूसरा डिवाइस को कर देगा फास्ट!

कैसे काम करता है ये नया फीचर?

अगर आप कोई पोल बना रहे हैं और आप किसी एक ऑप्शन में फोटो ऐड करते हैं, तो आपको अन्य सभी ऑप्शंस में भी फोटो जोड़ने होंगे। कल्पना करें, अगर एक ऑप्शन में फोटो है और दूसरे में नहीं, तो यह थोड़ा कंफ्यूज करने वाला हो सकता है। इसलिए, WhatsApp सब कुछ एक जैसा रखने के लिए इसे फिक्स कर सकता है।

अभी ये फोटो पोल सुविधा केवल बीटा वर्जन में चैनलों पर उपलब्ध है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि इसे जल्द ही ग्रुप चैट के लिए भी जारी किया जाएगा। हालांकि इस सुविधा के लिए सटीक रोलआउट डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले हफ़्तों में इसके रोल आउट होने की संभावना है।

Open in App
Advertisement
Tags :
WhatsApp
Advertisement
Advertisement