whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नहीं चुरा सकेगा कोई आपकी WhatsApp DP! स्क्रीनशॉट फीचर हुआ ब्लॉक

WhatsApp Profile Photo Screenshot Blocks: कहीं कोई आपकी व्हाट्सएप की प्रोफाइल फोटो को अपने फोन में सेव न कर ले? स्क्रीनशॉट लेकर फोटो को अपने पास सुरक्षित न रख ले? अगर इस तरह का डर आपको भी रहता है, तो खुश हो जाइए क्योंकि व्हाट्सएप पर डीपी का स्क्रीनशॉट अब नहीं लिया जा सकेगा।
10:06 AM Mar 15, 2024 IST | Simran Singh
नहीं चुरा सकेगा कोई आपकी whatsapp dp  स्क्रीनशॉट फीचर हुआ ब्लॉक
WhatsApp privacy feature

WhatsApp Profile Photo Screenshot Blocks: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करता हो। इंटरनेट की सुविधा आसानी से मिलने के साथ ही हर स्मार्टफोन यूजर के पास व्हाट्सएप खाता है, जिसका इस्तेमाल कर लोग एक दूसरे दूर रहकर भी पास जैसा एहसास कर सकते हैं। व्हाट्सएप यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के साथ ही कंपनी तरह-तरह के प्राइवेसी फीचर्स को भी जारी करती रहती है। इसके तहत व्हाट्सएप पर एक और नया फीचर पेश किया गया है जिससे कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा।

Advertisement

जी हां, अगर आपको भी ये डर रहता है कि आपके व्हाट्सएप की प्रोफाइल पिक्चर को अपने फोन में सेव न कर लें, तो अब आप बेफिक्र हो जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि व्हाट्सएप ने अपने चुनिंदा यूजर्स के लिए प्राइवेसी फीचर का अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं कि किन यूजर्स की व्हाट्सएप डीपी का स्क्रीनशॉट ब्लॉक कर दिया गया है।

प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट पर रोक

व्हाट्सएप यूजर्स अब दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल फोटो को फोन में सेव नहीं कर सकेंगे। प्रोफाइल पिक्चर के स्क्रीनशॉट पर कंपनी ने रोक लगा दी है। इस नए प्राइवेसी फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। पिछले कुछ सप्ताह से मेटा द्वारा प्रोफाइल पिक्चर के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने की सुविधा का टेस्ट किया जा रहा था, जिसे अब सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।

Advertisement

iOS पर चल रहा है टेस्ट

व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट पर रोक की सविधा सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जबकि, iOS के लिए बीटा वर्जन पर टेस्ट चल रहा है। ऐसे में आईफोन के व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। अभी तक मेटा की ओर से इस प्राइवेसी फीचर की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन रोलआउट को एंड्रॉइड पुलिस द्वारा देखा गया था।

Advertisement

WhatsApp DP Privacy Feature

आपको जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप यूजर्स के लिए प्रोफाइल पिक्चर से संबंधित कई फीचर्स पहले से उपलब्ध हैं। यूजर्स को प्रोफाइल पिक्चर शो करने के कई प्राइवेसी फीचर मिलते हैं। आपके प्रोफाइल फोटो को कौन-कौन देख सकते हैं, ये आप खुद तय कर सकते हैं। हालांकि, आपकी डीपी को स्क्रीनशॉट के जरिए कोई भी डाउनलोड या कहें कि सेव कर सकता था, लेकिन इस फीचर के ब्लॉक होने पर कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा।

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर भी कर सकेंगे अपने सोना-बाबू को Status पर Mention, जानें कैसे?

आ रहा है एक और कमाल का फीचर

व्हाट्सएप पर नए फीचर्स जारी होते रहते हैं और कई फीचर्स आने की तैयारी में हैं। टेस्टिंग फेज के फीचर्स कभी भी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिए जा सकते हैं। लेटेस्ट जानाकारी के अनुसार व्हाट्सएप पर चैट पिन (WhatsApp Chat Pin Feature) को जल्दी जारी किया जाएगा। फिलहाल, इसका बीटा टेस्ट चल रहा है। इस सुविधा को यूजर्स के लिए पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- एक ही नंबर से कैसे दो अलग-अलग Smartphone पर चलाएं WhatsApp?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो