whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp हैकिंग से बचना है तो जान लें सरकार के बताए ये टिप्स, तीसरा वाला तो बिलकुल मिस न करें

WhatsApp Safety Tips and Tricks: अगर आपके मन में भी ये डर बना हुआ है कि कहीं आपका WhatsApp अकाउंट हैक न हो जाए तो सरकार की बताई ये टिप्स फॉलो करें
03:30 PM Dec 14, 2024 IST | Sameer Saini
whatsapp हैकिंग से बचना है तो जान लें सरकार के बताए ये टिप्स  तीसरा वाला तो बिलकुल मिस न करें

WhatsApp Safety Tips and Tricks: भारत में ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। OTP स्कैम से लेकर डिजिटल अरेस्ट और फिशिंग स्कैम तक, धोखेबाज मासूम यूजर्स को अपने अकाउंट डिटेल्स देने और उनकी वित्तीय जानकारी सहित उनके पर्सनल डेटा को चुराने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें से बहुत से स्कैम WhatsApp का इस्तेमाल करके किए जा रहे हैं। इस बढ़ते खतरे का जवाब देते हुए, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने हाल ही में X पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताया गया है जिनका इस्तेमाल WhatsApp यूजर्स ऑनलाइन ठगी से खुद को बचाने के लिए कर सकते हैं। चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं...

Advertisement

WhatsApp हैकिंग से बचने के लिए ये 5 टिप्स अपनाएं

Enable Two-Step Verification

WhatsApp पर किसी भी ऑनलाइन अकाउंट को सेफ रखने का सबसे आसान तरीका Two-Step Verification ऑन करना है। यह किसी भी डिजिटल अकाउंट में सुरक्षा की एक और लेयर ऐड कर देता है। इसके लिए सबसे पहले WhatsApp > WhatsApp सेटिंग > अकाउंट > Two-Step Verification > Enable करें > 6-डिजिट पिन सेट करें > कंफर्म करें > ईमेल एड्रेस एंटर करें > नेक्स्ट, इसके बाद Two-Step ऑन हो जाएगा।

अननोन सेंडर्स का न दें जवाब

DoT ने यह भी कहा है कि WhatsApp यूजर्स को अननोन सेंडर्स के मैसेज का जवाब नहीं देना चाहिए। ऐसे मैसेज का इस्तेमाल अक्सर धोखेबाज फिशिंग स्कैम में  यूजर्स को ठगने के लिए किया जाता है।

Advertisement

अननोन वीडियो कॉल का न दें जवाब

भारत में डिजिटल अरेस्ट स्कैम्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में, भारत में लोगों ने इन स्कैम्स के कारण करोड़ों रुपये खो दिए हैं। इसे रोकने के लिए, DoT ने सुझाव दिया है कि WhatsApp यूजर्स को कभी भी अननोन कॉल करने वालों के वीडियो कॉल का जवाब नहीं देना चाहिए।

Advertisement

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

लिंक पर क्लिक न करें

DoT ने यह भी कहा है कि WhatsApp यूजर्स को कभी भी अननोन सेंडर्स के मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, जिसमें इनाम या नकद पुरस्कार का वादा किया गया हो। यह आमतौर पर स्कैमर्स द्वारा यूजर्स के फाइनेंशियल डेटा तक पहुंच प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp ऐप को रखें अपडेट

WhatsApp रेगुलर अपने ऐप के लिए नए-नए अपडेट जारी करता रहता है, जिसमें नए फीचर शामिल होते हैं और इम्पोर्टेन्ट सेफ्टी बग ठीक किए जाते हैं। इसलिए सेफ रहने का सबसे आसान तरीका है ऐप को टाइम पर अपडेट कर लें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो