WhatsApp पर शादी कार्ड भेजकर किया जा रहा है स्कैम! आप भी न करें ये 3 गलतियां
WhatsApp Wedding Card Scam: शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दूर-दराज बैठे रिश्तेदार, दोस्त या जानकर शादी का इनविटेशन व्हाट्सएप के जरिए भेज देते हैं। आजकल डिजिटल वेडिंग कार्ड का भी काफी क्रेज चला हुआ है जिस वजह से लोग एक दूसरे को व्हाट्सएप के माध्यम से ही शादी या अन्य फंक्शन के लिए इनवाइट करते हैं। ये ही कारण है कि व्हाट्सएप के जरिए शादी के बुलावा देना भी आजकल का चलन बन चुका है। ऐसे में फ्रॉडस्टर्स या स्कैमर्स कैसे पीछे रह सकते हैं। जी हां, जब बात कुछ डिजिटल ट्रेंड की हो तो इसका फायदा उठाने के लिए पहले साइबर ठगी करने वाले आगे आ जाते हैं।
जिस तरह से व्हाट्सएप पर इनविटेशन कार्ड का ट्रेंड चल रहा है ठीक वैसे ही भोले-भाले लोगों को स्कैमर्स डिजिटल वेडिंग कार्ड (Digital Wedding Card) के जरिए ठग रहे हैं। WhatsApp यूजर्स को स्कैमर्स शादी का कार्ड भेज रहे हैं और फिर उनके साथ साइबर फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं।
वेडिंग कार्ड स्कैम से लाखों रुपये की ठगी
भोल-भाले लोगों को स्कैमर्स ठग रहे हैं। WhatsApp पर वेडिंग कार्ड भेजकर यूजर्स के साथ स्कैम किया जा रहा है। अलग-अलग तरह के कई साइबर फ्रॉड के मामले देखने को मिल रहे हैं। मार्केट में चल रहे वेडिंग कार्ड स्कैम से बचने के लिए आपको 3 गलतियों को करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं वो 3 गलतियां कौन सी हैं?
न करें ये 3 गलतियां...
1. अनजान नंबर पर न करें रिस्पॉन्स- क्या आप भी अनजान नंबर पर रिस्पॉन्स कर देते हैं। अगर हां, तो ऐसी गलती बिल्कुल न करें। अगर WhatsApp पर कोई मैसेज आता है जिस नंबर के यूजर को आप जानते नहीं है तो उनके मैसेज का रिप्लाई न दें। ना ही उस मैसेज को रिस्पॉन्स दें।
ये भी पढ़ें- Cab Booking Scam: कैब बुक करते समय कहीं खाता न हो जाए खाली, जाने कैसे?
2. वेडिंग कार्ड ओपन करने से पहले सावधान- आजकल फ्रॉडस्टर्स आपसे ज्यादा चालाक हो चुके हैं और वो आपके फोन पर APK File भेज देते हैं, जिसका नाम वो वेडिंग कार्ड रख देते हैं जिसे अगर आप बिना नंबर चेक करें या ध्यान दिए ओपन कर देते हैं तो इससे हैकर्स आपकी पर्सनल जानकारी को चुराने की कोशिश कर सकते हैं। साथ ही वो आपके बैंक खाते को खाली करने की भी कोशिश कर सकते हैं।
3. लिंक पर क्लिक करने की न करें गलती- आमतौर पर वेडिंग इनविटेशन के लिए वीडियो भेजी जाती है। हालांकि, नए-नए तरीके से वेडिंग कार्ड को भेजकर लोग इनवाइट करते हैं। अगर आपके पास लिंक भेजकर वेडिंग कार्ड दिया जाए तो उसे ओपन करने से पहले थोड़ा सतर्क रहें। किसी अनजान नंबर से आए वेडिंग इनविटेशन लिंक पर न क्लिक करें।
साइबर ठगी होने पर पहले करें ये काम
अगर आपके साथ या आपके किसी जानने वाले के साथ साइबर ठगी हो जाती है तो ऐसे में समय बर्बाद न करके तुरंत साइबर पुलिस को शिकायत करें। ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर नेशनल हेल्पलाइन के नंबर 1930 पर संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा आप साइबर क्राइम की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- UPI Scams से सावधान! इन 5 तरह से सुरक्षित रखें बैंक खाता