whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन 35 स्मार्टफोन में अब नहीं चलेगा WhatsApp; कहीं आपका फोन तो इस लिस्ट में नहीं, जानें

WhatsApp supported device list :पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाटसएप अक्सर नए डिवाइस के लिए अपनी सर्विसेज को अपडेट करने के लिए पुराने स्मार्टफोन के लिए ऐप सपोर्ट बंद कर देता है। मेटा के ownership वाले प्लेटफॉर्म ने एक बार फिर लगभग 35 एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसों के लिए ऐप सपोर्ट बंद करने की घोषणा की है।
09:17 PM Aug 06, 2024 IST | Devansh Shankhdhar
इन 35 स्मार्टफोन में अब नहीं चलेगा whatsapp  कहीं आपका फोन तो इस लिस्ट में नहीं  जानें
WhatsApp

WhatsApp ने एक बार फिर करीब 35 एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए ऐप सपोर्ट खत्म कर दिया है। ऐसे में मेटा की सर्विस ने अपने यूजर्स को अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने का समय दिया है, ताकि उनकी पुरानी चैट को नए डिवाइस में ट्रांसफर किया जा सके। व्हाटसएप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए इन यूजर्स को अब अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करना होगा। इसका मतलब है कि इन यूजर्स के पास अपने मौजूदा फोन को बदलने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

Advertisement

नीचे आप उन डिवाइसों की लिस्ट देख सकते हैं जिनमें व्हाट्सएप अब काम नहीं करेगा। इन डिवाइसों की लिस्ट में Samsung, Apple, Motorola, Sony, LG और Huawei के फोन भी शामिल हैं। यदि आपके पास नीचे बताए गए डिवाइस में से कोई भी है, तो आप तब तक Whatsapp का उपयोग नहीं कर पाएंगे जब तक आप इसे बदल नहीं लेते।

यह भी पढ़े:Sweat Electricity: छूने भर से चार्ज हो जाएगा फोन! न चार्जर का झंझट न बिजली की जरूरत

Advertisement

  • iPhone 5
  • iPhone 6
  • iPhone 6S
  • iPhone 6S Plus
  • iPhone SE
  • Samsung Galaxy Ace Plus
  • Galaxy Core
  • Galaxy Express 2
  • Galaxy Grand
  • Galaxy Note 3
  • Galaxy S3 Mini
  • Galaxy S4 Active
  • Galaxy S4 Mini
  • Galaxy S4 Zoom
  • Moto G
  • Moto X

यह भी पढ़े:सोते समय कितनी दूर रखना चाहिए फोन?तकिए के नीचे रखने से होता है ये नुकसान!, जानें

Advertisement

  • Sony Xperia Z1
  • Xperia E3
  • LG Optimus 4X HD
  • Optimus G
  • Optimus G Pro
  • Optimus L7
  • Lenovo 46600
  • Lenovo A858T
  • Lenovo P70
  • Lenovo S890
  • Huawei Ascend P6 S
  • Ascend G525
  • Huawei C199
  • Huawei GX1s
  • Huawei Y625

यदि आप व्हाटसएप का उपयोग जारी रखना चाहते हैं, तो आपके पास एंड्रॉइड 5.0 या उसके बाद का version और आईओएस 12 या उसके बाद का version चलाने वाला डिवाइस होना चाहिए।

आज ही पुराने फोन चैट का बैकअप लें

नए फोन में व्हाटसएप का इस्तेमाल शुरू करने से पहले पुराने फोन से चैट का बैकअप लेना जरूरी है ताकि आप पुरानी चैट मिस न करें। इसके लिए आपको सेटिंग्स से चैट सेक्शन में जाकर चैट बैकअप पर टैप करना होगा। आप तुरंत बैकअप बनाने और इस बैकअप फाइल को किसी अलग डिवाइस पर transferr करने के लिए 'बैक अप नाउ' पर टैप कर सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो