Winter Season Tips: सावधान! सर्दियों में AC को कवर करते हैं तो जानें 3 बातें, वरना...
Winter Season Air Conditioner Covering Tips: सर्दी की शुरुआत हुई नहीं कि एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना बंद हो जाता है। गर्मियों में लगातार चलने वाला एयर कंडीशनर सर्दियों तक बंद पड़ा रहता है। ऐसे में समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि AC को ऐसे ही खुला छोड़ दें या फिर उसे किसी चीज से कवर करके रखें। अगली गर्मी में इस्तेमाल करने के लिए एयर कंडीशनर नया जैसा रहे, इसके लिए हम तमाम तरीके को अपनाते हैं। अगर आप भी सर्दियों में AC को कवर करते हैं तो पहले ये जान लीजिए कि सर्दियों में AC कवर करना चाहिए या नहीं?
ज्यादा पुराना तो नहीं है AC?
अगर आप सर्दियों में AC को कवर करने का सोच रहे हैं तो पहले ये जरूर देख लें कि आपके एसी की कंडीशन कैसी है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने एसी को कवर करके आप उसे और भी ज्यादा खराब सकते हैं। एसी को कवर करने से जंग लग सकता है जिससे AC जल्दी खराब हो सकता है।
किन लोगों के लिए एसी को कवर करना नहीं है सही?
अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां सर्दी और बरसात दोनों मौसम बना रहता है तो आपको एसी को कवर नहीं करना चाहिए। एसी को कवर करने पर अगर बरसात होती है तो पानी से वो खराब हो सकता है। बरसात का पानी एसी को जल्दी खराब कर सकता है। इस वजह से भी एसी में जंग लग सकता है।
ये भी पढ़ें- अगली गर्मी तक डिब्बा न बन जाए AC! सर्दियों से पहले जल्दी कर लें ये 5 जरूरी काम
चूहे कर सकते हैं एसी खराब
एसी को कवर करने पर चूहे अपने लिए नया घर ढूंढ सकते हैं और कवर को काटकर अंदर घुस सकते हैं, साथ एयर कंडीशनर की वायर को खा लेते हैं। साथ ही एसी की पाइप को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
किस वक्त एसी को कवर करना सही?
एयर कंडीशनर को मौसम के हिसाब से नहीं आप जरूरत के हिसाब से कवर कर सकते हैं। अगर आपके एरिया में ज्यादा घुल-मिट्टी होती है या आपको लगता है एसी में कचरा जमा हो सकता है तो एयर कंडीशनर को ढक कर रख सकते हैं। इसके लिए आप कंपनी द्वारा दिए गए AC Cover का यूज कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको पॉलीथीन से एसी को कवर नहीं करना है। इससे उमस हो सकती है और एसी में जंग लग सकता है।
ये भी पढ़ें- Reliance Jio: 84 या 98 दिन? कितने दिनों वाला रिचार्ज प्लान रहेगा बेस्ट