whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

होटल या वॉशरूम में कहां लगा है Hidden Camera? अब फोन का ये तगड़ा फीचर बताएगा

Xiaomi HyperOS Update: शाओमी जल्द ही नया अपडेट रोल आउट करने वाला है जिसमें एक बहुत ही कमाल का फीचर मिलने वाला है जो मिनटों में हिडन कैमरा ढूंढ देगा। चलिए इसके बारे में जानें...
03:27 PM Aug 07, 2024 IST | Sameer Saini
होटल या वॉशरूम में कहां लगा है hidden camera  अब फोन का ये तगड़ा फीचर बताएगा

Hidden Camera Detection Feature: Xiaomi जल्द ही अपने स्मार्टफोन के लिए एक नया और काफी यूजफुल फीचर लाने वाला है। कंपनी HyperOS 2.0 नाम से अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ऐसा फीचर जोड़ रही है जो छिपे हुए कैमरों का पता लगा सकता है। ये फीचर उन लोगों की काफी ज्यादा मदद कर सकता है जो लोग अक्सर होटल जाते रहते हैं। ऐसे में कहां कैमरा लगा है ये फीचर आपको चुटकियों में बता देगा। चलिए इसके बारे में जानें...

कैसे काम करेगा ये फीचर?

यह फीचर आपके फोन के Wi-Fi सिग्नल का इस्तेमाल करके आसपास के इलाके में छिपे हुए कैमरों को खोजेगा। अगर कोई कैमरा आपके आस-पास है, तो आपका फोन आपको एक अलर्ट दे देगा। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए बहुत यूजफुल होगा जो होटल्स, ट्रेवल के दौरान या किसी भी ऐसी जगह पर जाते हैं जहां उन्हें हिडन कैमरा होने का डर होता है।

Hidden Camera Detection Feature

ये भी पढ़ें : इन 35 स्मार्टफोन में अब नहीं चलेगा WhatsApp; कहीं आपका फोन तो इस लिस्ट में नहीं, जानें

कब आएगा ये फीचर?

उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर अक्टूबर 2024 में HyperOS 2.0 के साथ आएगा। हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह फीचर सभी Xiaomi फोन में आएगा या सिर्फ कुछ खास मॉडलों में ही देखने को मिलेगा। साथ ही Xiaomi ने यह भी बताया है कि वे अपने फोन में विज्ञापनों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी भी आपको फोन में कुछ प्री-इंस्टॉल किए गए ऐप्स और कंटेंट दिखाते रहेंगे।

फ्लैगशिप मॉडल्स में मिलेगा फीचर

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये फीचर सिर्फ फ्लैगशिप मॉडल्स तक ही लिमिटेड होगा। बता दें कि Xiaomi ने पिछले साल अक्टूबर में चीन में पहला HyperOS वर्जन पेश किया था। भारत में इस सॉफ़्टवेयर का रिलीज फरवरी 2024 में हुआ था और अब जल्द ही इसका नया अपडेट भी आने वाला है। भारत में कंपनी इस फीचर को 2025 में HyperOS के नेक्स्ट स्टेबल अपडेट भी रोल आउट कर सकती है जबकि ग्लोबल मार्केट में ये फीचर आपको पहले मिल जाएगा।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो