होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

YouTube पर बदल जाएगा वीडियो देखने का तरीका, गूगल कर रहा है खास तैयारी

YouTube New Feature: गूगल जल्द ही यूट्यूब के लिए कमाल का फीचर ला रहा है, जिसके बाद आपको वीडियो ढूंढ़ने के लिए टाइम खराब नहीं करना पड़ेगा। चलिए जानें ऐसा क्या खास आ रहा है...
01:21 PM Dec 30, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

YouTube New Feature: अगर आप भी यूट्यूब पर बहुत ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते हैं तो गूगल आपके लिए जल्द ही एक खास फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो उन यूजर्स के लिए काफी यूजफुल होगा जो हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि आज कौन-सा वीडियो देखा जाए। 9to5Google की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Android के लिए यूट्यूब ऐप में जल्द ही एक फ्लोटिंग “Play Something” बटन आ रहा है। यह बटन ऐप में नीचे नेविगेशन बार के ठीक ऊपर है और एक रैंडम वीडियो पिकर कि तरह काम करता है। जब आप इसे टैप करते हैं, तो YouTube आपके देखने के लिए एक वीडियो खुद सौ चुनता है।

Advertisement

पहले भी टेस्ट कर चुकी है कंपनी

यह पहली बार नहीं है जब YouTube को ऐसे किसी फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है। पिछले एक साल में प्लेटफॉर्म ने Play Something फीचर के अलग-अलग वर्जन को टेस्ट किया है। पिछले वर्जन में भी कंपनी ने ऐसे ही नाम वाला एक बैनर और YouTube लोगो जैसा दिखने वाला एक ब्लैक-एंड-व्हाइट बटन ऐप में जोड़ा था। अब, YouTube इसी फ्लोटिंग बटन पर फोकस कर रहा है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp के वो प्राइवेसी फीचर्स जो आज भी 90% लोग नहीं जानते, 2014 से 2024 तक आया इतना कुछ

Advertisement

अभी इसमें ये एक समस्या

दिलचस्प बात यह है कि अपने मौजूदा वर्जन में कंपनी ने इस “Play Something” बटन को YouTube शॉर्ट्स प्लेयर के साथ जोड़ा है। यह वही प्लेयर है जिसे पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड शॉर्ट्स वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, यह केवल शॉर्ट्स तक ही लिमिटेड नहीं है, यह रेगुलर YouTube वीडियो भी चलाता है। इसमें एकमात्र समस्या ये है कि सभी वीडियो चाहे शॉर्ट्स हों या रेगुलर, वर्टिकल शॉर्ट्स प्लेयर फॉर्मेट में दिख रही हैं। कुछ यूजर्स को यह अजीब लग सकता है, खासकर उन रेगुलर वीडियो के लिए जिन्हें वर्टिकल नहीं देखा जा सकता। उम्मीद है कि YouTube इस सुविधा को रोल आउट करने से पहले फिक्स कर देगा।

Netflix में भी आया था ये फीचर

अगर प्ले समथिंग नाम आपको जाना-पहचाना लगता है, तो यह आपको Netflix के सरप्राइज मी फ़ीचर की याद दिला सकता है। Netflix ने इसे 2021 में लॉन्च किया था, लेकिन स्ट्रीमिंग सर्विस ने पिछले साल इस फीचर को बंद कर दिया। हालांकि यूट्यूब का नया फीचर भी कुछ इसी तरह काम कर सकता है। इस फीचर की मदद से आपको कुछ ढूंढ़ने की जरूरत नहीं है यूट्यूब खुद आपके लिए कुछ खास खोज के लाएगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
YOUTUBE
Advertisement
Advertisement