पार्सल खोलते ही हुआ जोरदार धमाका, गुजरात में ब्लास्ट से मचा हड़कंप
Ahemdabad Sabarmati Blast in Parcel: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। साबरमती इलाके में एक जोरदार ब्लास्ट देखने को मिला है। इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती जांच की मानें तो यह कोई साधारण विस्फोट नहीं था बल्कि एक IED ब्लास्ट हो सकता है। इस ब्लास्ट का मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना हो सकता है। ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पार्सल से हुआ ब्लास्ट
दरअसल यह ब्लास्ट एक पार्सल के जरिए किया गया है। साबरमती इलाके में शिवम प्लाजा के पास रहने वाली एक फैमिली को कोई पार्सल मिला। पार्सल जैसे ही खोला गया उसमें एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- ‘Atul Subhash की 3 गर्लफ्रेंड थीं’; पुलिस पूछताछ में पत्नी निकिता सिंघानिया का चौंकाने वाला दावा
#WATCH | Gujarat: Police, Bomb Disposal Squad, Dog Squad, FSL arrive at the spot in Sabarmati where a parcel explosion took place. https://t.co/Cb3W3tukQA pic.twitter.com/2vGlQZi7eC
— ANI (@ANI) December 21, 2024
FSL की टीम भी मौके पर पहुंची
पार्सल में क्या था और यह धमाका कैसे हुआ? इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। ब्लास्ट के फौरन बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ब्लास्ट के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत FSL की टीम भी मौके पर मौजूद है। FSL की टीम ब्लास्ट की वजह पता लगाने की कोशिश में जुटी है। मगर मामले में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
पार्सल में लगी थी आईडी - पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह ब्लास्ट जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने के लिए किया गया है। हालांकि ब्लास्ट क्यों और कैसे किया गया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पार्सल पर कोई आईडी लगी थी और उसमें कोई विस्फोटक पदार्थ मौजूद था। ऐसे में पार्सल खोलते ही जोरदार ब्लास्ट हो गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के ‘आश्रम’ का ‘बलात्कारी गुरु’, रेप पीड़िता साध्वी बोली-गंदी नजर भांप नहीं पाई वो