whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाथ में ली लाठी और गाय की तरह खदेड़ दिया शेर, फॉरेस्ट गार्ड का वीडियो वायरल

Gujarat News: गुजरात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फॉरेस्ट गार्ड शेर को गाय की तरह खदेड़ता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो भावनगर रेलवे डिवीजन का है। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जानते हैं।
04:59 PM Jan 08, 2025 IST | Parmod chaudhary
हाथ में ली लाठी और गाय की तरह खदेड़ दिया शेर  फॉरेस्ट गार्ड का वीडियो वायरल

Bhavnagar News: (ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद) गुजरात के भावनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फॉरेस्ट गार्ड शेर को गाय की तरह रेलवे ट्रैक से खदेड़ते नजर आ रहा है। ये वीडियो भावनगर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आते लिलिया स्टेशन के नजदीक स्थित रेलवे क्रॉसिंग गेट का बताया जा रहा है। रेलवे ट्रैक पार करते बब्बर शेर को बिना किसी डर के रेलवे कर्मचारी ने लाठी लेकर खदेड़ दिया। भावनगर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले अधिकांश क्षेत्रों में अक्सर शेर नजर आते हैं। रेलवे फाटक के पास शेर ट्रैक पार कर रहा था। इससे पहले भी कई बार ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 37 साल तक क्यों नहीं हुए विधानसभा चुनाव? पहले चुनाव में बीजेपी ने रचा था इतिहास

दामनगर के पास लिलिया स्टेशन के LC-31 गेट पर सोमवार दोपहर तीन बजे ड्यूटी पर फॉरेस्ट गार्ड तैनात था, तभी शेर ट्रैक पर आ गया। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने रेलवे कर्मचारी और शेर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स कर्मचारी की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। इस इलाके में अक्सर शेर ट्रैक पर आ जाते हैं। कुछ मामलों की पुष्टि रेलवे पहले भी कर चुका है। इस समय गुजरात में हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में शेरों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने आदेश जारी किए हैं। कर्मचारी भी शेरों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं।

Advertisement

Advertisement

पेट्रोल पंप पर दिखा था शेरों का झुंड

इससे पहले भी सोशल मीडिया पर गुजरात के गिर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रात के समय एक पेट्रोल पंप के पास 10-12 शेरों का झुंड नजर आया था। पिछले साल दिसंबर में एक कार चालक ने इस वीडियो को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था। गिर को एशियाई शेरों का एकमात्र आवास माना जाता है। यहां काफी शेर हैं, जो अक्सर आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं। इलाके के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना रहता है। खासकर रात को लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतराते हैं।

यह भी पढ़ें:‘One Nation One Election’ पर JPC की पहली बैठक, कानून मंत्रालय ने दी 18 हजार पेज की प्रेजेंटेशन, विरोध में उतरा विपक्ष

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो