whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: केंद्रीय जल मंत्री ने दिखाई 'विकास पदयात्रा' को हरी झंडी, अलग-अलग बैनर लेकर लोग शामिल

Vikas Padyatra Surat: सूरत समेत राज्य भर में विकास सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत केंद्रीय जल मंत्री ने विकास पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
05:45 PM Oct 11, 2024 IST | Deepti Sharma
gujarat  केंद्रीय जल मंत्री ने दिखाई  विकास पदयात्रा  को हरी झंडी  अलग अलग बैनर लेकर लोग शामिल
Vikas Saptah in surat

Vikas Padyatra Surat: सूरत समेत राज्य भर में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विकास सप्ताह मनाया जा रहा है। इस जश्न के तहत केंद्रीय जल मंत्री ने चौकबाजार किले से विकास पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

चौक फोर्ट से अडाजण बस डिपो तक पदयात्रा में कई नेताओं के साथ शामिल हुए। राज्य भर में मनाए जा रहे विकास सप्ताह के तहत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सूरत के ऐतिहासिक चौकबाजार किले से अडाजण बस डिपो तक 'विकास पदयात्रा' को हरी झंडी दिखाई। सूरत भी अलग-अलग बैनरों के साथ शामिल हुए।

Advertisement

विकास यात्रा के 23 साल पूरे 

इस यात्रा के दौरान वित्त एवं ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में पूरे देश सहित गुजरात राज्य विकास के नए आयाम पर पहुंचा है। 23 साल पहले शुरू हुई विकास यात्रा में गरीबों और वंचितों के साथ-साथ बच्चों, महिलाओं, किसानों और आदिम समूहों सहित नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करके सभी के साझा विकास को प्राथमिकता दी गई है।

Advertisement

वाइब्रेंट गुजरात, स्कूल प्रवेश उत्सव, गरीब कल्याण मेला, सेवासेतु जैसी कई विकासात्मक पहलों के माध्यम से गुजरात पूरे भारत के लिए एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित हुआ है। प्रधानमंत्री की उत्कृष्ट योजना के कारण गुजरात सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी देश में सबसे आगे है। वहीं, अब राज्य सरकार की ओर से 'कैच द रेन' प्रोजेक्ट के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  गुजरात में 1200 पदों पर निकली भर्ती, असिस्टेंट टीचर बनने का मौका, जानें कब से करें आवेदन?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो