होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

दिवाली से पहले खुल जाएगा गुजरात का ये नेशनल पार्क, जानें कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग

Velavadar Blackbug National Park: वेलावदर कलियार नेशनल पार्क 16 अक्टूबर से विजिटर्स-पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।
03:29 PM Oct 09, 2024 IST | Deepti Sharma
blackbug national park in gujarat
Advertisement

Velavadar Blackbug National Park:  सहायक वन संरक्षक, कलियार राष्ट्रीय उद्यान, वेलावदर, भावनगर की लिस्ट में कहा गया है कि 16/10/2024 से राष्ट्रीय उद्यान सूर्योदय से सूर्यास्त तक विजिटर्स के लिए खोला जाएगा, जिसे सभी वन्यजीव प्रेमी और विजिटर्स ध्यान दें। ब्लैकबक नेशनल पार्क भाल एरिया और भावनगर जिले का एक अनमोल दृश्य है।

Advertisement

कलियार राष्ट्रीय उद्यान भाल क्षेत्र और विशेष रूप से भावनगर जिले का एक अनमोल दृश्य है। यहां की बायोडायवर्सिटी लोगों के अध्ययन के लिए आकर्षण का केंद्र है। खुले में घूमने वाले काले हिरण के अलावा, इस क्षेत्र और इसके वन्य जीवन को संरक्षण और पब्लिक सपोर्ट के माध्यम से अच्छी तरह से रिजर्व किया गया है, जबकि पूरे भारत में भेड़ियों और खादीमोर जैसे जंगली जानवरों की संख्या में गिरावट आ रही है।

यह क्षेत्र विशेष रूप से अक्टूबर से फरवरी तक प्रवासी पक्षियों के लिए एक सेंचुरी है। हैरियर कबीले (पट्टाइओ) के पक्षियों के सामुदायिक रात्रि निवास ने इस नेशनल पार्क को दुनिया भर में प्रसिद्ध बना दिया है।

पर्यटकों के लिए आवास

पर्यटकों को केवल इको-पर्यटन विकास समिति, वेलावदर के स्वामित्व वाले हॉस्टल में नाइट स्टे के लिए बुकिंग उपलब्ध होगी। हॉस्टल की एडवांस बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 6353215151/9327041859 पर संपर्क करें और नेशनल पार्क की यात्रा के लिए बुकिंग Girlion.gujarat.gov.in पोर्टल के जरिए ऑनलाइन की जा सकती है, जिसे सभी पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों से लेने का अनुरोध किया जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  ‘दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए’, वडोदरा गैंग रेप को लेकर बोले गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी

Open in App
Advertisement
Tags :
CM Bhupendra Patelgujarat governmentGujarat News
Advertisement
Advertisement