whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की आदिवासियों को बड़ी सौगात, Gujarat के डांग में करोड़ों रुपए के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण

Chief Minister Bhupendra Patel: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने महान धार्मिक योद्धा, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
06:05 PM Nov 15, 2024 IST | Deepti Sharma
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की आदिवासियों को बड़ी सौगात  gujarat के डांग में करोड़ों रुपए के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण
Janjatiya Gaurav Diwas in gujarat

Chief Minister Bhupendra Patel: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा 102.87 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों के उद्घाटन और खतमुहूर्त के अलावा, 568 लाभार्थियों को कुल 234 लाख रुपये की अनुमानित योजना के लाभ के साथ अहवा में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया।

Advertisement

बड़ी आदिवासी आबादी वाले डांग के प्रांगण में आयोजित इस उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व और मार्गदर्शन में इस साल भगवान बिरसा मुंडा की डेढ़ सौवीं जयंती मनाने की भूमिका दी।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने महान धार्मिक योद्धा, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय नेता बिरसा मुंडा के बचपन और महान गाथा का वर्णन करते हुए भगवान बिरसा मुंडा के महात्मा बनने तक के सफर का गौरवपूर्ण सिंहावलोकन किया।

Advertisement

आजादी में अहम योगदान देने वाले आदिवासी समुदाय आजादी के बाद दशकों तक विकास से वंचित रहे। आज गुजरात आदिवासी विकास में अग्रणी है, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को देते हुए पटेल ने आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए नरेंद्र भाई मोदी द्वारा किये गये कार्यों के फलस्वरूप आदिवासियों में आये सामाजिक-शैक्षिक एवं आर्थिक बदलावों की पूरी जानकारी दी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में हम गुजरात के आदिवासी परिवारों को विकास के रास्ते पर ले जाने और उनके सम्मान में अग्रणी रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने देश और दुनिया को दिखाया है कि अगर अच्छी नीति और स्पष्ट दृष्टिकोण हो और विकास की मुख्यधारा में सभी को साथ लेकर चलने की प्रतिबद्धता हो तो वन समुदायों का विकास कैसे हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि साल 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने वनबंधु कल्याण योजना शुरू की और आदिवासी समुदाय के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित किया। दस बिंदुओं पर आधारित इस योजना के तहत सड़क संपर्क, गृह शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था बनाई गई है।

उन्होंने गर्व से कहा कि वनबंधु कल्याण योजना से बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार हुआ है और आदिवासी समुदाय में साक्षरता दर में बढ़ोतरी हुई है। अब आदिवासी क्षेत्रों में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों सहित उच्च शिक्षा सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा, वलसाड, दाहोद, बनासकांठा, गोधरा समेत 8 मेडिकल कॉलेज आदिवासी इलाकों में हैं।

नरेंद्र भाई मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वनबंधु कल्याण योजना की सफलता के बाद, गुजरात सरकार ने वनबंधु कल्याण योजना 2.0 लागू की है, जिसके तहत इस बजट में कुल 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास कार्य पैसे की कमी के कारण कभी नहीं रुकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी आदिवासियों के सर्वांगीण विकास कार्य के साथ वनबंधु को विश्वबंधु बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने विकास की राजनीति के एक नए युग की शुरुआत की है और आहवा से लेकर आदिवासी समुदायों सहित सभी जाति समुदायों के लोगों के लिए अवसर प्रदान किया है।

असम और झालोद से लेकर झारखंड तक को विकास की मुख्यधारा में आने का मौका मिला है जनजातीय सशक्तिकरण से विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगी। मुख्यमंत्री ने सभी से विकसित भारत को विकसित गुजरात बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत देश के 63 हजार से अधिक आदिवासी गांवों के पांच करोड़ से अधिक वनवासियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। इस अभियान का लक्ष्य पहली बार किसी कल्याणकारी योजना के माध्यम से शत-प्रतिशत आदिवासी समुदाय को कवर करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने आदिम वर्ग के परिवारों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए पीएम-जनमन योजना का नाम दिया है। गुजरात में आदिम वर्ग के 30 हजार परिवारों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, सड़क और बिजली उपलब्ध कराई गई है।

ये भी पढ़ें-  गुजरात के 5000 लोगों के लिए इस सेक्टर में खुलेंगे रोजगार के अवसर, जानिए किनके बीच हुआ MOU साइन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो