whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

इंटर्न और डॉक्टरों के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी को लेकर गुजरात सरकार का अहम फैसला, जानें

Stipend Increased For State Interns-Resident Doctors: हाल ही में राज्य सरकार ने सीएचसी, उप जिला, जिला अस्पतालों से जुड़े एक्सपर्ट डॉक्टरों की सैलरी में बढ़ोतरी के अहम फैसले के बाद इंटर्न और रेजिडेंट डॉक्टरों के स्टाइपेंड को लेकर डिसीजन लिया है।
04:38 PM Aug 31, 2024 IST | Deepti Sharma
इंटर्न और डॉक्टरों के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी को लेकर गुजरात सरकार का अहम फैसला  जानें
Stipend For Interns-Resident Doctors

Stipend Increased For State Interns And Resident Doctors: मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा इंटर्न और रेजिडेंट डॉक्टरों के हित में एक जरूरी फैसला लिया गया है। हाल ही में राज्य सरकार ने सीएचसी, उप जिला, जिला अस्पतालों से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों के वेतन में बढ़ोतरी के अहम फैसले के बाद इंटर्न और रेजिडेंट डॉक्टरों के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी का अहम फैसला लिया है। राज्य के 6 सरकारी और 13 GMERS (Gujarat Medical Education and Research Society) संचालित मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न और पोस्ट ग्रेजुएट और सुपर स्पेशियलिटी कोर्स के रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए स्टाइपेंड की दरें बढ़ा दी गई हैं।

स्टाइपेंड में कितनी बढ़ोतरी

स्टाइपेंड की दर में इस बढ़ोतरी का लाभ राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल, डेंटल, फिजियोथेरेपी, होम्योपैथी और आयुर्वेद अंडर ग्रेजुएट कोर्स के प्रशिक्षुओं, पोस्ट ग्रेजुएट और सुपर स्पेशियलिटी कोर्स के रेजिडेंट डॉक्टरों को मिलेगा। इस बढ़ोतरी के मुताबिक, सरकारी मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल इंटर्न को 21,840 रुपये, डेंटल में 20,160 रुपये, फिजियोथेरेपी में 13,440 रुपये और आयुर्वेद और होम्योपैथी में 15,120 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। डिग्री मेडिकल रेजिडेंट्स को पहले साल में 1,00,800 रुपये, दूसरे साल में 1,02,480 रुपये, तीसरे साल में 1,05,000 रुपये, चौथे साल (Senior Resident) और क्लिनिकल असिस्टेंट के लिए 1,10,880 रुपये मिलेंगे।

सुपर स्पेशलिस्ट सर्विसेज के मेडिकल रेजिडेंट्स को पहले साल में 1,20,960 रुपये, दूसरे साल में 1,26,000 रुपये और तीसरे साल में 1,34,400 रुपये और डेंटल रेजिडेंट (डिग्री) को पहले साल में 78,960 रुपये, दूसरे साल में 81,480 रुपये, दूसरे साल में 83,496 रुपये मिलेंगे। तीसरे वर्ष, फिजियोथेरेपी (डिग्री) के लिए पहले वर्ष में 35,280 रुपये और दूसरे वर्ष में 43,680 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

एक मेडिकल रेजिडेंट (डिप्लोमा में) को पहले साल में 75,600 रुपये और दूसरे साल में 82,320 रुपये का वजीफा दिया जाएगा। आयुर्वेदिक सेवाओं में पीजी निवासियों को पहले साल में 50,400 रुपये, दूसरे साल में 53,760 रुपये और तीसरे साल में 57,120 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, जीएमईआरएस द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स के प्रशिक्षुओं को 21,840 रुपये, जूनियर रेजिडेंट्स को 1,00,800 रुपये और वरिष्ठ रेजिडेंट्स को 1,10,880 रुपये का भुगतान किया जाएगा। जूनियर और सीनियर को पहले साल में 1,00,800 रुपये, दूसरे साल में 1,02,480 रुपये, तीसरे साल में 1,05,000 रुपये और चौथे साल (Senior Resident & Clinical Assistant) में 1,10,880 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  अब होगा विश्वामित्री नदी का पुनर्विकास, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दी 1200 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो