गुजरात में बड़ा हादसा, दो कार और बाइक की टक्कर, 7 लोगों की मौत
Gujarat Dwarka Accident : गुजरात से हादसे की एक बड़ी सामने आ रही है, जहां दो कारों और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
गुजरात के द्वारका के बरडिया के पास यह हादसा हुआ। दो कारों और एक बाइक के बीच शनिवार देर रात भिड़त हो गई, जिससे कार में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग फटाफट मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : हादसे में 7 लोगों की मौत, ट्रक में भिड़ी कार, श्यामला जी मंदिर से लौट रहा था परिवार
हादसे में 8 लोगों की मौत
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और सड़क पर पलटी बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने अबतक 7 शव बरामद किए। साथ ही हादसे में घायल 12 से ज्यादा लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए खंभलिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जामनगर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें : भरूच में पलटी लग्जरी बस, शीशे तोड़कर खिड़की से बाहर निकले कर्मचारी, सामने आए Video
दुर्घटना से सड़क पर लगा जाम
हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया, जिससे काफी देर तक लोग फंसे रहे। पुलिस की ओर से पलटी बसों को सड़क मार्ग से हटाया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, अभीतक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। गुजरात सरकार के मंत्री मुलू भाई बेरा द्वारका के सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले और आसपास के सभी डॉक्टरों एवं पुलिसकर्मियों से बातकर हर मदद मुहैया कराने को कहा।