whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात के सबसे बीजी सड़क के पास बनेगा Elevator Bridge; मंजूर हुआ 141.73 करोड़ का टेंडर

Elevator Bridge Will Be Built Near Gujarat Busiest Road: गुजरात के राजकोट शहर में बीजी ट्रेफिक वाले कलावड रोड के कटारिया चौकड़ी के पास एक एलिवेटर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
02:45 PM Dec 20, 2024 IST | Pooja Mishra
गुजरात के सबसे बीजी सड़क के पास बनेगा elevator bridge  मंजूर हुआ 141 73 करोड़ का टेंडर

Elevator Bridge Will Be Built Near Gujarat Busiest Road: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार एडवांस तरीके से प्रदेश का विकास कर रही है। गुजरात सरकार जहां गांवों तक विकास की विकास की रोशनी पहुंचा रही है। वहीं राज्य के शहरों के इन्फ्रास्चर को मजबूत और आकर्षक बनाया जा रहा है। इसी के तहत राज्य में पुराने रेलवे स्टेशन से लेकर सड़कों तक के रेनोवेशन का काम भी किया जा रहा है। इसी के तहत राजकोट शहर में एक एलिवेटर ब्रिज के निर्माण के लिए की जा रही है। इस एलिवेटर ब्रिज के निर्माण राजकोट नगर निगम द्वारा किया जाएगा।

Advertisement

141.73 करोड़ का टेंडर मंजूर

राजकोट नगर निगम द्वारा शहर में बीजी ट्रेफिक वाले कलावड रोड के कटारिया चौकड़ी के पास इस एलिवेटर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। हाल ही में नगर निगम ने ब्रिज के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दिया गया है। इसमें 4 एजेंसियों ने टेंडर भरा और टेंडर खोलने की प्रक्रिया के दौरान बैकबोन कंस्ट्रक्शन के सबसे कम कीमत 141.73 करोड़ रुपये के टेंडर को मंजूरी देने का प्रोसेस किया जा रहा है।

कटारिया चौकड़ी पर पुल

कलावड रोड क्रॉसिंग रिंग रोड 2 के विकास के कारण, कटारिया चौक गोंडल और जामनगर से आने वाले वाहनों के बढ़ते भार के कारण यातायात की समस्या पैदा कर रहा था। इसके चलते नगर निगम ने कटारिया चौक पर एलिवेटर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आयोजित की गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात का ये गांव बना देश का पहला Border Solar Village, महज 40 किमी दूर है पाकिस्तान

Advertisement

इन्होंने मारी बाजी

टेंडर की सीमा खत्म होने के बाद टेंडर खोले गए, जिसमें कुल चार टेंडर थे। दिनेश चंद्र अग्रवाल इंफाकन लिमिटेड के 142 करोड़ और विजय एम मिस्त्री कंस्ट्रक्शन के 147 करोड़, मंगलम बिल्डकॉन के 153 करोड़ और बैकबोन कंस्ट्रक्शन के 141 करोड़ रुपये के शेयर देखे गए। सबसे कम कीमत देने वाली बैकबोन कंस्ट्रक्शन कंपनी का टेंडर देने की प्रक्रिया की गई है। फिर प्रस्ताव स्टैंडिंग में पेश किया जाएगा और मंजूरी मिलने के बाद वर्क ऑर्डर दिया जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो