whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Fake ED अधिकारी का वीडियो वायरल, गुजरात के व्यापारी से ठग लिए 25 लाख

Fake ED Raid Gujarat: गुजरात के गांधीधाम में ईडी अधिकारी बन कुछ लोगों ने व्यापारी से ठगी कर ली। इस फेक रेड का वीडियो सामने आ गया है।
09:09 PM Dec 06, 2024 IST | Pushpendra Sharma
fake ed अधिकारी का वीडियो वायरल  गुजरात के व्यापारी से ठग लिए 25 लाख
व्यापारी से पूछताछ करता फेक ईडी अधिकारी।

Fake ED Raid Gujarat: आपने 'स्पेशल 26' फिल्म देखी होगी। जिसमें सीबीआई के फर्जी अधिकारी बन कुछ लोग बड़े व्यापारियों से पैसे ठग लेते थे। कुछ इसी तर्ज पर पिछले दिनों गुजरात के पूर्वी कच्छ इलाके में ठगी की गई। फेक अधिकारी 25 लाख का सोना-कैश लेकर चंपत हो गए। हालांकि पुलिस ने इस मामले का भंडाफोड़ कर 12 ठगों को गिरफ्तार कर लिया। अब फेक ईडी अधिकारी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह व्यापारी से बातचीत करता नजर आ रहा है।

Advertisement

आईडी दिखाकर धमकाया

वीडियो में देखा जा सकता है कि ईडी अधिकारी बनकर आया शख्स अपना आईडी दिखाता है। इसके बाद वह व्यापारी से कहता है कि अपने पैसे के बारे में साफ-साफ सब बता दो, वर्ना तुम्हें जेल भी हो सकती है। फिर व्यापारी कहता है कि उन्हें नहीं पता कि उनके पास कितना कैश है। इसके बाद फेक अधिकारी कहता है कि तुम्हें 15 मिनट का टाइम देता हूं, इस दौरान तुम्हारे साथ हमारा आदमी रहेगा। अगर तुम गलत जानकारी देते हो तो जेल जाना पड़ेगा। वीडियो में परिवार को एक साथ बैठे और घबराते हुए देखा जा सकता है।

Advertisement

डीआरआई ऑफिस में काम करने वाला निकला मास्टरमाइंड

बता दें कि ये फेक रेड गांधीधाम स्थित राधिका ज्वैलर्स और उनके घर पर की गई थी। ठग 25 लाख रुपये के सोने-चांदी और नकदी लेकर फरार हो गए थे। उसके बाद ज्वैलरी शोरूम के मालिक ने गांधीधाम (डिविजन ए) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने टीमें बनाकर इनकी तलाश शुरू की।

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया, वह काफी चौंकाने वाला था क्योंकि गिरोह का मास्टरमाइंड डीआरआई ऑफिस में ट्रांसलेटर के तौर पर काम करने वाला निकला। इसका नाम शैलेंद्र देसाई है। वह ईडी अधिकारी बना था। इस गिरोह में कई स्थानीय लोग भी शामिल थे। जिन्हें इलाके की पूरी जानकारी थी। बताया जा रहा है कि ये गिरोह की पहली ही रेड थी।

ये भी पढ़ें: गुजरात की डायमंड सिटी में बनेगा देश का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस; फीका पड़ जाएगा दुबई और चीन का बजार

पुलिस ने कराई परेड 

शुक्रवार को इन फेक ईडी अधिकारियों की कच्छ पुलिस ने परेड कराई। सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया। गांधीधाम बाजार में उन्होंने अपराध कैसे किया गया, इसे दोहराया गया। पुलिस ने आरोपियों को भुज, गांधीधाम, अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस एक महिला समेत 12 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपियों को 11 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: बदलने वाला है गुजरात का मौसम; बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड; लुढ़का 20 जिलों का पारा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो