होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'10 लाख में डील...OMR खाली छोड़ने को कहा...' NEET 2024 गोधरा नकल मामले में सामने आया बड़ा अपडेट

Godhra NEET 2024 Cheating Case Update: गोधरा नीट परीक्षा 2024 में नकल मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार एनटीए इस मामले में पुलिस को सहयोग नहीं कर रही थी। हालांकि काफी बार मेल करने के बाद उन्हें जानकारी लेने के लिए दिल्ली बुलाया गया।
02:54 PM Jun 20, 2024 IST | Rakesh Choudhary
NEET 2024 गोधरा नकल मामले का ताजा अपडेट
Advertisement

NEET 2024 Godhra Cheating Case Update: गुजरात के गोधरा में नीट परीक्षा घोटाले में फिलहाल गिरफ्तार किये गए पांचों आरोपी जेल कस्टडी में है। इस मामले में जांच कर रही एजेंसियां गोधरा परीक्षा सेंटर्स से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन, फोन से मिले 30 छात्रों की डिटेल और परीक्षा एजेंसी के दस्तावेज सहित कई महत्वपूर्ण सुराग जांच के लिए लेकर गई हैं। वहीं गोधरा पुलिस ने इस मामले में एनटीए से यह जानकारी मांगी है कि परीक्षा कैसे कंडक्ट कराई जाती है, एग्जाम के ऑब्जर्वर और सुपरवाइजर की भर्ती प्रक्रिया क्या होती है? इसके साथ ही आरोपियों से बरामद फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

Advertisement

इस मामले में पहले गोधरा पुलिस को जांच के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि एनटीए शुरुआत में पुलिस को सहयोग नहीं कर रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ जानकारी जुटाने के लिए गोधरा पुलिस ने दो बार NTA को मेल किया। इसके अलावा दो बार फोन पर संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली बुलाया और जरूरी जानकारियां मुहैया करवाई। बता दें कि 5 मई को गुजरात में गोधरा के जयराम स्कूल में NEET 2024 परीक्षा में धांधली का बड़ा मामला सामने आया था। कलेक्टर को मिली सूचना के आधार पर गोधरा के जयराम स्कूल स्थित परीक्षा सेंटर पुलिस जाब्ते के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान यह खुलासा हुआ कि बच्चों से पैसे लेकर परीक्षा पास कराने का खेल हुआ है। इसके बाद पंचमहल जिले के शिक्षा अधिकारी किरीट पटेल ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई।

ये भी पढ़ेंः ‘NEET की परीक्षा क्‍यों रद्द नहीं करते…’, इंसाफ के ल‍िए सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रिया के सरकार से मासूम सवाल

परीक्षा पास कराने के लिए इतने में की थी डील

जांच में सामने आया कि तुषार भट्ट को आरिफ वोरा ने एजेंट के तौर पर छात्रों से मुलाकात करवा कर एक-एक छात्र से परीक्षा पास कराने के लिए दस-दस लाख में डील की थी और सात लाख रुपये एडवांस लिए थे। तुषार भट्ट से पूछताछ में उनके फोन से परशुराम रॉय नामक व्यक्ति के साथ चैट में कुछ तस्वीरें मिलीं, जिसमें 11 छात्रों के नाम, रोल नंबर और उनके एग्जाम सेंटर का पता लिखा था। इसके अलावा उनकी कार से 7 लाख रुपये कैश भी बरामद हुए। जबकि अन्य आरोपी परशुराम के घर से 2 करोड़ 30 लाख रुपये के चेक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले है।

Advertisement

जांच में यह बात भी सामने आई कि गोधरा के आरिफ वोरा और वडोदरा के रॉय ओवरसीज के मालिक परशुराम रॉय छात्रों से पैसे लेकर परीक्षा पास कराने का काम करते हैं। भट्ट के फोन से 30 छात्रों के संबंध में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे। आरोपी टीचर तुषार भट्ट ने सभी अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट खाली छोड़ने को कहा था।

ये भी पढ़ेंः बिहार की तरह इन राज्यों में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण, कुछ कर रहे बढ़ाने की तैयारी

अब तक 5 आरोपियों को पकड़ चुकी पुलिस

अब तक गिरफ्तार आरोपियों में टीचर तुषार भट्ट, प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा, रॉय ओवरसीज परशुराम रॉय, रॉय का साथी विभोर आनंद और एक बिचौलिया आरिफ वोरा शामिल है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें के मामले में मुख्य आरोपी तुषार भट्ट ने जमानत याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

गुजरात से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट।

Open in App
Advertisement
Tags :
CheatingGodhraGujarat NewsNEET Result 2024
Advertisement
Advertisement