Gujarat Weather: गुजरात में ठंडी हवाओं ने कंपाए हाड़, जानिए अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
Gujarat Weather Update: गुजरात में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में सुबह से लेकर शाम तक ठंडी हवाएं चल रही हैं। अहमदाबाद समेत राज्य के कई शहरों में लगातार तापमान गिरते जा रहा है, इसके अलावा ठंडी हवाएं ने लोगों हाड़ कपा रखा है। गुजरात में बेमौसम बारिश के बाद ठंड की लहर फिर से लौट आई है। नलिया समेत पूरे गुजरात में तापमान गिर गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की आशंका जताई है।
तापमान में बदलाव की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक प्रदेश के तापमान में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। जहां 6.5 डिग्री तापमान के साथ नलिया राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं, 18.6 डिग्री तापमान के साथ दमन राज्य का सबसे गर्म शहर रहा है। कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी का असर गुजरात पर भी पड़ रहा है। जिसके चलते राज्य में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। गुजरात में दो दिनों में तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि दो दिनों में नलिया का तापमान पांच डिग्री तक नीचे गिर गया है।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad-Ambaji Rail Route: शक्तिपीठ अम्बाजी मंदिर की थीम पर बनेगा रेलवे स्टेशन; जानें कहां तक पहुंचा काम?
इन शहरों का गिरा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, कल रात राज्य के नलिया में 6.5 डिग्री, डिसा में 9.6 डिग्री, गांधीनगर में 10.6 डिग्री, भुज में 10.8 डिग्री, राजकोट में 11 डिग्री, केशोद में 12.4 डिग्री, कांडला पोर्ट में 13 डिग्री, सुरेंद्रनगर में 13 डिग्री, अहमदाबाद में 13.7 डिग्री, अमरेली में 14.2 डिग्री, 14.6 डिग्री दर्ज किया गया। वल्लभ विद्यानगर में, पोरबंदर में 14.6, महुवा में 15.3, भावनगर में 15.5, वडोदरा में 16.2, द्वारका में 16.3, वेरावल में 17.5, ओखा में 17.6, सूरत में 18.2 डिग्री तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।