whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: अहमदाबाद के इन 2 स्टेशनों पर बंद रहेगी बसों की सर्विस; बदले जाएंगे बसों के 4 रूट

Gujarat 2 stations Bus Service Closed: अहमदाबाद पुलिस आयुक्त ने बताया कि सारंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज को 2 जनवरी 2025 से लेकर 30 जून 2026 तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसी के साथ 2 जनवरी से BRTS बसों के रूट को भी बदल दिया गया है।
02:28 PM Jan 01, 2025 IST | Pooja Mishra
gujarat  अहमदाबाद के इन 2 स्टेशनों पर बंद रहेगी बसों की सर्विस  बदले जाएंगे बसों के 4 रूट

Gujarat 2 Stations Bus Service Closed: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के औद्योगिक और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए लगातार नए-नए प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। इसी तहत राज्य में पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर को भी रेनोवेट किया जा रहा है। इसी कड़ी में अहमदाबाद के सबसे पुराने कालूपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम जोरों पर चल रहा है। इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास सारंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज के रेनोवेशन का काम भी किया जा रहा है। इस वजह से इन दोनों स्टेशनों पर बसों की सर्विस बंद रहेगी। साथ ही सारंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज भी अगले डेढ़ साल तक बंद रहेंगा। ऐसे में इस रूट से गुजरने वाली BRTS बसों के रूट को भी बदल दिया गया है। इस बात घोषणा अहमदाबाद पुलिस आयुक्त की है।

Advertisement

बदल गए बसों के रूट

अहमदाबाद पुलिस आयुक्त ने बताया कि सारंगपुर रेलवे ओवर ब्रिज को 2 जनवरी 2025 से लेकर 30 जून 2026 तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसी के साथ 2 जनवरी से BRTS बसों के रूट को भी बदल दिया गया है।

सारंगपुर ब्रिज के नव निर्माण से गीता मंदिर, गांधी रोड, खड़िया की ओर से आने वाले वाहन अंबिका ब्रिज, अपैरल पार्क होते हुए अनुपम सिनेमा रोड का उपयोग करेंगे। साथ ही गीता मंदिर से रेलवे स्टेशन के सामने सारंगपुर सर्किल होते हुए कालूपुर सर्किल तक वन-वे रोड चल रहा है। जिसका उपयोग करके मोती महल होटल होते हुए कालूपुर सर्कल और बाकी के अलग-अलग रास्तों पर जा सकते हैं।

Advertisement

मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब

बता दें कि, कालूपुर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का काम पिछले जून से शुरू किया गया था, जिसे अगले 5 साल यानी 2027 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। 2,387 करोड़ रुपये की लागत से 2,47,116 वर्ग मीटर का मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जाना है। इसमें 3,319 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी अंतरराष्ट्रीय मानक सुविधाओं वाला बनाने की योजना है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो