गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, कृषि राहत पैकेज का किया ऐलान
Gujarat Govt Announced Krishi Rahat Package: गुजरात की विधानसभा भवन में प्रदेश के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने राज्य के किसानों के लिए कृषि राहत पैकेज की घोषणा की है। इस दौरान कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि इस साल जुलाई महीने में गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बड़े पैमाने पर किसानों भाइयों को फसलों का नुकसान हुआ है। किसानों के नुकसान को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 350 करोड़ रुपये के कृषि राहत पैकेज का ऐलान किया गया है, इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी सहमति दी है।
किसानों के साथ खड़ी है गुजरात सरकार
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से गुजरात सरकार का दृष्टिकोण हमेशा किसानों के हितों से जुड़ा हुआ ही रहा है। भारत और गुजरात सरकार राज्य में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। किसानो के लिए यह निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लिया गया है ताकि किसानों को बुआई के प्रारंभिक चरण में हुए नुकसान को कम करने मदद मिल सके।
कृषि राहत पैकेज का ऐलान
कृषि मंत्री ने राहत पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई महीने में जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, आनंद, भरूच के कुल 45 तालुकाओं में लगभग 4,06,892 हेक्टेयर क्षेत्र भारी बारिश से प्रभावित हुआ थे। ऐसे में नुकसान के आधार पर 1.50 लाख से अधिक प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बच्चों की देखभाल और स्वास्थ्य को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल का बड़ा फैसला, अब मुफ्त मिलेगी ये सुविधा
इस आधार पर दी जाएगी सहायता
किसानों को नियमानुसार सहायता प्रदान करने के लिए निर्धारित मानदंडों के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ-राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि के मानदंडों के अनुसार फसल क्षति के लिए सहायता दी जाएगी। साथ ही, नुकसान की गंभीरता को देखते हुए राज्य निधि/राज्य बजट के तहत अतिरिक्त टॉप-अप सहायता प्रदान की जाएगी।