होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

गुजरात के इस शहर में बना एशिया का सबसे बड़ा शहरी जंगल; सिंगापुर को टक्कर देता है नजारा

Gujarat Built Asia's Largest Urban Forest: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने सूरत शहर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा शहरी जंगल बनाया गया है, जिसका नजारा सिंगापुर को टक्कर दे रहा है।
02:18 PM Dec 03, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Gujarat Built Asia's Largest Urban Forest: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार द्वारा प्रदेश को हर एक सेक्टर में आगे बढ़ाया जा रहा है। फिर चाहे वह इंडस्ट्री सेक्टर हो या फिर टूरिज्म सेक्टर हो। एक तरफ जहां राज्य सरकार प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद ऐतिहसिक स्थलों को टूरिज्म के लिहाज से विकसित कर रहे हैं। वहीं जिन जिलों में ऐतिहसिक स्थल की कमी है वहां किसी न किसी तरह के टूरिस्ट प्लेस का निर्माण कर रहे हैं। इसी के तहत राज्य सरकार ने सूरत शहर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा शहरी जंगल बनाया गया है, जिसका नजारा सिंगापुर को टक्कर दे रहा है।

Advertisement

जनता के लिए खोला जाएगा ये जंगल

इस शहरी जंगल का निर्माण सूरत नगर निगम द्वारा खाड़ी के पास किया है। खाड़ी के पास इस जैव विविधता पार्क के निर्माण ने शहर को एक हरा-भरा और पर्यावरण-अनुकूल उपहार देने की कोशिश की गई है। इस पार्क में ऐसे पेड़ लगाए गए हैं, जिसकी खुशबू चारों ओर फैलकर नागरिकों को प्रकृति का अनोखा अनुभव करा रही है। किसी को पता भी नहीं चलेगा कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा शहरी जंगल खाड़ी के करीब है। सूरत नगर निगम ने शहरी जंगल को 2 महीनों में जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में बढ़ने वाला है ठंड का लेवल; राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना

शहर का 'ग्रीन लंग्स'

सूरत शहर के इस 'वाइल्ड वैली बायोडायवर्सिटी पार्क' प्रोजेक्ट जैव विविधता और पर्यावरण को संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा है। खाड़ी के दोनों किनारों पर पड़ी जमीन की कायाकल्प करके, सूरत नगर निगम ने वाइल्ड वैली बायोडायवर्सिटी पार्क प्रोजेक्ट के विकास पर काम भी शुरू कर दिया है। जिसे शहर के 'ग्रीन लंग्स' के रूप में जाना जाता है, जो पूरा होने वाला है। यह प्रोजेक्ट शहर में पर्यावरण को संरक्षित करने, प्रदूषण पर अंकुश लगाने और सुसंगत तरीके से इको-सिस्टम का विस्तार करने वाली एक योजना है।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Gujarat
Advertisement
Advertisement