होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

गुजरात के इस जिले की गाजर है मशहूर, किसान कमाते हैं लाखों रुपये; जानें क्या है कीमत?

Gujarat Carrots: गुजरात के सभी जिले कृषि की दृष्टि से विशेष महत्व और उत्पादन वाले हैं। इसी प्रकार पाटन में सर्दी के मौसम में गाजर भी विशेष पहचान वाली फसल मानी जाती है।
05:54 PM Jan 08, 2025 IST | Deepti Sharma
Gujarat Carrots
Advertisement

Gujarat Carrots: गुजरात के सभी जिले कृषि की दृष्टि से विशेष महत्व और उत्पादन रखते हैं। इसी प्रकार पाटन में सर्दी के मौसम में गाजर भी पाटन पंथक की विशेष पहचान वाली फसल मानी जाती है। गुजरात से लेकर मुंबई तक इसकी बिक्री होती है। इस साल गाजर की बुआई कम होने से दाम अच्छे मिलने से किसान खुश हैं।

Advertisement

पाटन की लाल चटक गाजर की गुजरात सहित अन्य बड़े शहरों और राज्यों में काफी मांग है। जब गाजर खाने का मन होता है तो पाटन की गाजर ही याद आती है क्योंकि पाटन की गाजर लाल चटक और स्वाद में मीठी होती है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, गाजर की गुणवत्ता में भी सुधार होता है और उत्पादन भी बेहतर होता है। पाटन पंथक में गाजर की खेती पर नजर डालें तो रूनी, हंसापुर, मटरवाडी समेत कई इलाकों में बड़े पैमाने पर किसानों ने गाजर लगाई है।

पाटन की गाजर की विशेष मांग 

पाटन की गाजर की बात करें तो इस गाजर की विशेष मांग है, क्योंकि इसका रंग कम लाल और स्वाद ज्यादा मीठा और लंबा होता है। पाटन गाजर की मांग अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और मुंबई के बाजारों में है तो इस साल गाजर की बुआई कम होने और सीजन लेट होने के कारण किसानों को गाजर के दाम पिछले साल के मुकाबले काफी अच्छे मिल रहे हैं। फिलहाल 20 किलो गाजर की कीमत 200 रुपये से लेकर 270 रुपये तक थी। जबकि पिछले सीजन में गाजर की कीमत 20 किलो 140 से 175 रुपये के आसपास थी।

चूंकि गाजर की खेती बहुत महंगी है और पिछले साल गाजर की कीमतें कम थीं, इसलिए किसान परेशानी में थे, जिसके कारण इस साल गाजर की खेती बहुत कम है और कीमतें बढ़ गई हैं। इसलिए कृषि विभाग को भी इस क्षेत्र का दौरा करना चाहिए ताकि यह गाजर बागान लुप्त न हो जाए, अन्य सब्जियों को संरक्षित करने के लिए अन्य जिलों में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा है। अगर सरकार पाटन में गाजर के माल को संरक्षित करने के लिए कोल्ड स्टोरेज की सुविधा बनाती है, तो यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  गुजरात की 32 सड़कों पर बनेंगे नए बड़े-छोटे पूल, गुजरात सरकार ने मंजूर किए 779 करोड़ रुपये

Open in App
Advertisement
Tags :
CarrotsGujarat News
Advertisement
Advertisement