जामनगर में महिला ने चलती स्कूटी के पीछे बांधकर बेजुबान जानवर को घसीटा, वीडियो वायरल
ठाकुर भूपेंद्र सिंह, जामनगर
Jamnagar Dog Abuse: जामनगर में एक महिला ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर किसी का भी दिल भर आएगा। जामनगर गुजरात की एक सरकारी नर्स ने एक बेजुबान जानवर को सजा देने के लिए अपनी स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटा, जिसका एक वीडियो सामने आया है। बता दें कि यह घटना स्वामीनारायण क्षेत्र में हुई। आइए इसके बारे में जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी मिली है कि जामनगर के स्वामीनारायण क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एक छोटे डॉगी को अपनी स्कूटी के पीछे बांधकर काफी दूर तक घसीटा। बता दें कि महिला पेशे से नर्स है। महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि डॉगी ने एक दिन पहले उसकी स्कूटी की सीट को फाड़ दिया था। अपनी नाराजगी का बदला लेने के लिए महिला ने डॉगी को रस्सी से स्कूटी के पीछे बांधा और उसे तेज रफ्तार में घसीटते हुए सड़कों पर ले गई। इस दर्दनाक घटना के दौरान डॉगी के पैर बुरी तरह घायल हो गए।
पशु प्रेमी ने बचाई जान
इस घटना को एक व्यक्ति ने देखा और तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने महिला को रोका, डॉगी को छुड़ाया और उसकी मरहम पट्टी की। इस घटना को देखकर पशु प्रेमी की आंखों में आंसू छलक पड़े। उन्होंने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया, ताकि आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्रूरता को लेकर लोगों ने गुस्सा दिखाई दिया और उन्होंने आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एनिमल राइट आग्रेनाइजेशन ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें - लहराती हुई आई और पलट गई तेज रफ्तार कार, चली गई मासूम की जान, CCTV Video वायरल