गुजरात के गोंडल में बनेगे 2 नए बड़े पुल, CM भूपेन्द्र पटेल ने दी 56.84 करोड़ रुपये की मंजूरी
Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रदेश को विकास की उचांइयों पर पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी मुहीम के तहत सीएम भूपेन्द्र पटेल ने गोंडल नगर में 2 नए चार-लेन पुलों के निर्माण के लिए 56.84 करोड़ रुपये अलॉट करने की मंजूरी दे दी है। इन दोनों पुलों का निर्माण स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत किया जाएगा। योजना के तहत एक पुल गोंडल में पंजरापोल के पास 28.02 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा। वहीं दूसरा पुल फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे सरकारी अस्पताल चौक के पास 28.82 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલે ગોંડલ નગરમાં પાંજરાપોળ પાસે ₹28.02 કરોડ તથા ગવર્નમેન્ટ હોસ્પિટલ ચોક પાસે ₹28.82 કરોડના ખર્ચે બે નવા ફોરલેન બ્રિજ નિર્માણ માટે સ્વર્ણિમ જયંતિ મુખ્યમંત્રી શહેરી વિકાસ યોજના અંતર્ગત કુલ ₹56.84 કરોડ ફાળવવાની સૈદ્ધાંતિક મંજૂરી આપી છે.
આ બે નવા…
— CMO Gujarat (@CMOGuj) September 9, 2024
नए पुलों का निर्माण
इन दोनों नए पुलों के निर्माण से भावनगर-अटकोट से जूनागढ़ के बीच सफर काफी आसान हो जाएंगी। इसके साथ ही घोघावदार मोविया से जूनागढ़ और कोटडा से जेतपुर-जूनागढ़ की ओर जाने वाली गाड़ियों को फोर-लेन ब्रिज की सुविधा भी मिलेगी। इन दो नए पुलों के अलावा सीएम भूपेन्द्र पटेल ने गोंडली नदी पर शाही युग के 100 साल से अधिक पुराने दो जीवित पुलों के जीर्णोद्धार के लिए 22.38 करोड़ रुपये के आवंटन को भी मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें: Gujarat: जल्द शुरू होगा भद्रवी पूनम का महामेला, मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा 3 करोड़ रुपये का बीमा
सरदार ब्रिज का निर्माण
जानकारी के अनुसार, गोंडल शहर की गोंडल नदी पर बने 100 साल से ज्यादा पुराने 2 पुलों पर लोगों का आना-जाना हुआ करता था। क्योंकि अब बहुत पुराना हो गया है इस लिए आसपास के गांवों और तालुकों से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। इसकी वजह से गोंडल से सुरेश्वर चौक तक केवल 1 लेन नेशनल हाइवे 27 डायवर्जन के लिए मौजूद है। इसके साथ ही सेंट्रल टॉकीज से सरकारी अस्पताल तक मौजूदा पुल का जीर्णोद्धार 17.90 करोड़ रुपये की लागत से और पंजरा पोल के पास मौजूदा सरदार ब्रिज का निर्माण 4.47 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।