गुजरात के इस शहर को मिली 122 करोड़ की सौगात; CM भूपेन्द्र पटेल ने पीएम मोदी का जताया आभार
Gujarat Savarkundla 122 Crores Development Projects: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके दिवाली गिफ्ट के लिए आभार व्यक्त किया है। दरअसल, पीएम मोदी ने पवित्र त्योहार पर गुजरात को 4800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा दिया है। इसमें से 122 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट सावरकुंडला क्षेत्र को मिले है। जिसकी शुरुआत सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कर दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नया साल विकास के नए संकल्पों को साकार करने का साल होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में गुजरात विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
नगर पालिका का एनुअल बजट
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे करोड़ों रुपये के इस विकास कार्यों को मजबूत नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा सकता है। पहले के समय में नगर पालिका का पूरा एनुअल बजट 5-10 लाख रुपये होता था। नगर पालिका आज 100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ कर रही है।
विकास कार्यों को मिल रही है मंजूरी
पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार में योजनाबद्ध तरीके से तेजी से विकास कार्यों को मंजूरी मिल रही है। इसके परिणामस्वरूप देश के विकास में तेजी आई है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि अमरेली जिले के अलग-अलग विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा और जिले के नागरिकों को बढ़ी हुई सुविधाएं प्रदान करेंगा। उन्होंने कहा कि अमरेली जिले और सावरकुंडला शहर के नागरिकों को सुविधाजनक परिवहन का उपहार दिया गया है। अलग- अलग सड़क कार्यों के जरिए सड़क संपर्क बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिवाली की छुट्टियों में प्रदूषण से दूर गुजरात की इस जगह पहुंचे टूरिस्ट! रोजाना आती है 10 हजार से ज्यादा भीड़
सावरकुंडला को 122 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री ने विकसित भारत 2047 को अमर बनाने का आह्वान किया है। हम सभी को नये साल में हम सब संकल्पित होकर विकसित भारत की परिकल्पना में सहभागी बनना चाहिए। राज्य सरकार ने सावरकुंडला के विकास के लिए 122 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है।