दिल्ली में CM भूपेंद्र पटेल की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, गुजरात के विकास पर की चर्चा
CM Bhupendra Patel Met PM Modi in Delhi: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास के अलग- अलग मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार भी शामिल थे। सीएम भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इन फोटो के साथ सीएम भूपेंद्र पटेल ने लिखा गुजरात के समग्र विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुमूल्य मार्गदर्शन मिला है।
पीएम मोदी का मार्गदर्शन
सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कहा कि नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात बहुत ही शानदार रही। उन्होंने आगे बताया कि पीएम मोदी से उन्हें राज्य के समग्र विकास के विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन मिला। इस दौरान उन्होंने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी जीत पर पीएम मोदी को बधाई भी दी।
यह भी पढ़ें: गुजरात में 11 अक्टूबर को ‘आयुष्मान आरोग्य शिविर’ का आयोजन, लोगों को मिलेंगी ये सेवाएं
इन मुद्दों हो सकती है चर्चा
सुत्रों की माने तो बैठक में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को गुजरात में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री के 31 अक्टूबर को नर्मदा जिले के एकतानगर में कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने की उम्मीद है। इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य में क्रियान्वित की जा रही राष्ट्रीय महत्व के खास प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। पीएम मोदी को गुजरात में भाजपा सदस्यता अभियान की प्रगति और पार्टी की राज्य इकाई से जुड़ कई मामलों के बारे में जानकारी दी गई।