गुजरात में नीति आयोग की तर्ज पर बनेगा GRIT थिंक टैंक, CM भूपेंद्र पटेल ने बताया विकास का मंत्र
Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बीते दिन नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने नीति आयोग की तर्ज पर गुजरात राज्य परिवर्तन संस्थान (GRIT) की स्थापना की वकालत की। बैठक में सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत के सपने को सकार करने में गजरात काफी अहम भूमिका निभाने वाला है। इसके साथ ही सीएम पटेल ने बताया कि इस साल जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट समिट में गुजरात ने लंबी छलांग लगाते हुए सेमीकंडक्टर सेक्टर में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है।
માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી @narendramodi ની અધ્યક્ષતામાં નવી દિલ્હીમાં આયોજિત નીતિ આયોગની ગવર્નિંગ કાઉન્સીલની નવમી બેઠકમાં રાષ્ટ્ર અને રાજ્યના વિકાસના ફળદાયી ચિંતનમાં સહભાગી થવાનો અવસર મળ્યો.
આ પ્રસંગે માનનીય વડાપ્રધાનશ્રીનું બહુમૂલ્ય માર્ગદર્શન પ્રાપ્ત કરીને 'વિકસિત ભારત@ 2047'ના… pic.twitter.com/h00nrZdAIF
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) July 27, 2024
विकास का डायनेमिक रोडमैप
इसके साथ ही सीएम पटेल ने गुजरात सरकार की तरफ से तैयार किए गए डायनेमिक रोडमैप के बारे में बताया। इस डायनेमिक रोडमैप में 2 मुख्य स्तंभ 'अर्निंग वेल' और 'लिविंग वेल' पर फोसक किया गया है। प्रदेश की पटेल सरकार राज्य के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 'अर्निंग वेल' और 'लिविंग वेल' ही गुजरात सरकार का विकास मंत्र होगा।
यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार अग्निवीरों को देगी आरक्षण, आर्म्ड पुलिस और SRP की भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता
GRIT थिंक टैंक का गठन
बैठक में सीएम पटेल ने ‘गुजरात 2047 डायनेमिक डॉक्यूमेंट-रोडमैप’ को पेश करते हुए कहा कि राज्य के लोगों की बेहतर आय और बेहतर जीवन के लिए नीति आयोग की तर्ज पर गुजरात राज्य परिवर्तन संस्थान (GRIT) थिंक टैंक के गठन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी के ‘ज्ञान’ मंत्र को अपनाते हुए गुजरात के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। राज्य में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के सशक्तिकरण पर खास ध्यान के साथ काम किया गया है। सीएम पटेल ने बताया कि गुजरात में देश की केवल 5 फिसदी आबादी रहती है, इसके बाद भी साल 2022-23 में देश के सकल घरेलू उत्पाद में गुजरात ने 8.3 प्रतिशत का योगदान दिया था।