होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

गुजरात के गांधीधाम में फर्जी ED टीम का भंडाफोड़, 1 महिला समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

Fake ED Team Busted In Gandhidham: गुजरात में नकली सामान समेत अधिकारियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। अब कच्छ के गांधीधाम में एक फर्जी ईडी टीम का भंडाफोड़ हुआ है।
08:01 PM Dec 05, 2024 IST | Deepti Sharma
Fake ED Team Busted In Gandhidham
Advertisement

Fake ED Team Busted In Gandhidham: पिछले कुछ समय से गुजरात में खूब फर्जी अधिकारी और कचहरियों की भरमार सी हो गई है। इस फर्जीवाड़े में अब प्रवर्तन निदेशालय की पूरी की पूरी फर्जी टीम पकड़ी गई है। किरण पटेल के फर्जीवाड़े के बाद लगातार फर्जी अधिकारी पकड़े जा रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में फर्जीवाड़ा बढ़ गया है।

Advertisement

महिला समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

इस कड़ी में अब पूर्वी कच्छ एलसीबी को पता चला था की 3 दिन पहले गांधीधाम के राधिका ज्वेलर्स पर फर्जी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा था। उसी के बाद छानबीन करते हुए पूर्वी कच्छ एलसीबी और ए डिवीजन ने एक महिला सहित फर्जी ईडी गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, पिछले कुछ समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी की फर्जी ईडी अधिकारियों की टीम कच्छ के गांधीधाम समेत अन्य इलाकों में व्यापारियों और उद्योगपतियों को अपना शिकार बना रहे है और उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से छानबीन शुरू की और ये फर्जीवाड़ा सामने आया। इस मामले में एक एक्टिवा सहित 45 लाख का सामन भी जब्त किया गया है।

कच्छ पूर्व के एसपी सागर बागमार ने बताया की शुरुआती पूछताछ में पता चला है की फर्जी ईडी की ये टीम इंटरनेट से जानकारी हासिल कर उद्योगपतियों और बड़े बिजनेसमैन जैसे अमीर लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करती थी और उनसे लाखों-करोड़ों की उगाही करती थी।

Advertisement

इस गैंग ने गांधीधाम के एक सोना व्यापारी के यहां छापा मारकर लाखों का सोना भी हड़प लिया है। आरोपियों में शैलेन्द्र देसाई खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए उसने अंकित तिवारी के नाम का फर्जी ईडी अधिकारी का पहचान पत्र भी बनवाया हुआ था।

बता दें, इससे पहले गुजरात में फर्जी सरकारी दफ्तर, फर्जी पुलिस, फर्जी सीबीआई, फर्जी पीएमओ अधिकारी, फर्जी सीएमओ अधिकारी, फर्जी मंत्री का पीए, फर्जी आर्मी मैन, फर्जी स्कूल, फर्जी दफ्तर फर्जी अदालत फर्जी जज के बाद अब फर्जी ईडी टीम पकड़ी गई है।

ये भी पढ़ें-  गुजरात की डायमंड सिटी में बनेगा देश का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस; फीका पड़ जाएगा दुबई और चीन का बजार

Open in App
Advertisement
Tags :
Gujarat News
Advertisement
Advertisement