होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

गुजरात के इन 33 जिलों के किसानों की जमीन के लिए जरूरी खबर, जानिए पूरी डिटेल

Important News For Farmers Land: राजस्व विभाग द्वारा फिर से सर्वेक्षण रिकार्ड प्रख्यापन के बाद पाई गई कमियों को दूर करने के लिए आपत्ति आवेदन पेश करने की समय सीमा बढ़ाने के संबंध में एक बड़ा निर्णय लिया गया है।
06:27 PM Dec 30, 2024 IST | Deepti Sharma
Important News For Farmers Land
Advertisement

Important News For Farmers Land: गुजरात में सर्वे अनाउंस की खामियों को दूर करने के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है। तारीख एक साल बढ़ा दी गई है और सुधार के लिए अब 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। यह ऑपरेशन प्रदेश के 33 जिलों में चलाया गया है।

Advertisement

हालांकि, कृषि भूमि में रिजर्व के संचालन में कई प्रकार की गलतियां पाई गईं। किसानों के भारी विरोध के बाद राज्य सरकार ने नुकसान पर आपत्ति दर्ज कराने की समय-सीमा दी थी। हालांकि, इस दौरान भी उन्हें पूरे नुकसान पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है। यह सर्कुलर राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया था।

सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि राज्य में कृषि भूमि आरक्षित के लिए डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) के तहत कृषि भूमि की माप और प्रख्यापन कुल 33 जिलों में किया गया है। घोषणा के बाद, धारकों द्वारा आरक्षित रिकॉर्ड में त्रुटियों को ठीक करने का अनुरोध किया गया है।

जल्द लागू करने के आदेश 

वैधानिक प्रावधान के तहत अनाउंसमेंट के बाद पीड़ित आवेदक को भू-राजस्व अधिनियम की धारा-203 के तहत रिकार्ड में गलती सुधार कर अपील करने का प्रावधान है। निर्णय प्राप्त करने में देरी और कब्जाधारियों को असुविधा, कानूनी शुल्क और अन्य खर्चों और ऐसी अपीलों के कारण होने वाली कठिनाई से बचने के लिए, यह पढ़ा गया- (1) परिपत्र की घोषणा के बाद, निपटान की शक्ति क्षति सुधार के लिए सादे आवेदन के आधार पर अधीक्षक भू-अभिलेख को आवेदन पत्र दिये गए हैं।

Advertisement

इस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा आरक्षित प्रख्यापन में गलती को दूर करने के लिए किसानों को सरल आवेदन करने की समय सीमा परिपत्र (2) से (10) द्वारा निर्धारित की गई थी। माना गया: (10) जन प्रतिनिधियों ने परिपत्र द्वारा निर्धारित समय सीमा 31/12/2024 को बढ़ाने के लिए प्रस्तुत किया है और रिजर्व प्रख्यापन में दोषों के सुधार के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाने का मामला विचाराधीन था।

ऐसे किसान काश्तकारों को भी आवेदन करने का अवसर मिल सके और नोटिफिकेशन के बाद नुकसान की भरपाई करने में परेशानी न हो तथा कानूनी शुल्क के खर्च से भी बचा जा सके, इसके लिए काश्तकारों द्वारा जमा किए जाने वाले आवेदनों के लिए निर्धारित समय सीमा को अब बढ़ा दिया गया है। दी गई जानकारी प्रख्यापित होने पर आपत्ति आवेदन प्रस्तुत करने की समय-सीमा बढ़ाने के अतिरिक्त अन्य निर्देश पठित परिपत्र (1) के अनुसार रहेंगे। इन निर्देशों को तुरंत लागू करना होगा।

ये भी पढ़ें-  गुजरात का ये शहर भी कच्छ की तरह बनेगा टेंट सिटी, पर्यटन क्षेत्र में बढ़ेगा विकास

Open in App
Advertisement
Tags :
Farmersgujarat governmentGujarat News
Advertisement
Advertisement