whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात को वर्षा जल संचयन के लिए मिले 4,369 करोड़, 188 प्रोजेक्ट को भी मिली मंजूरी

Gujarat Gets Rs 4,369 Crore For Rainwater Harvesting: गुजरात को जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के लिए केंद्र सरकार ने पिछले 3 सालों में 4,369 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया गया है।
05:47 PM Jul 31, 2024 IST | Pooja Mishra
गुजरात को वर्षा जल संचयन के लिए मिले 4 369 करोड़  188 प्रोजेक्ट को भी मिली मंजूरी

Gujarat Gets Rs 4,369 Crore For Rainwater Harvesting: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार राज्य विकास के लिए लगातार का काम कर रहे हैं। सरकार द्वारा की जा रही कोशिश अब रंग ला रही है। दरअसल, गुजरात को जल शक्ति अभियान के तहत वर्षा जल संचयन के लिए केंद्र सरकार ने पिछले 3 सालों में 4,369 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा अटल मिशन फॉर रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT 2.0) के तहत गुजरात को 651 करोड़ रुपये के 188 प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी शामिल है। AMRUT 2.0 के तहत इन पैसों से राज्य के जल निकाय कायाकल्प प्रोजेक्ट का किया जाएगा।

Advertisement

गुजरात के फाइनल प्रोजेक्ट्स

Advertisement

गुजरात मंत्री ने बताया कि साल 2024 में गुजरात में जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन कार्यक्रम में प्रगति हुई है। राज्य में इन पैसो ने कुल 2,855 जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन प्रोजेक्ट का पूरा किया गया है। इसके अलावा 3,305 पारंपरिक जल निकायों का रिनोवेशन किया गया है। इसके साथ ही 6,009 पुन: उपयोग और पुनर्भरण संरचनाएं स्थापित की हुई। आखिर में 15,848 वाटरशेड के विकास प्रोजेक्ट को फाइनल किया जा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, अगस्त से अक्टूबर तक 3 किस्तों में मिलेगा 4% महंगाई भत्ता

आंध्र प्रदेश को मिले 3,551 करोड़

जल शक्ति राज्य मंत्री ने बताया कि हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, जल शक्ति अभियान के तहत आंध्र प्रदेश को पिछले 3 साल में वर्षा जल संचयन के लिए 3,551 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा AMRUT 2.0 के तहत जल निकायों के जीर्णोद्धार के लिए 522 करोड़ रुपये की लागत वाली 196 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड विकास के लिए 137 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो