गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने ली भारत के विकास की प्रतिज्ञा, राज्य के लोगों से की ये खास अपील
Bharat Vikas Pledge Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक सेवा क्षेत्र में 23 साल पूरे कर लिए हैं। 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गुजरात सरकार ने नरेंद्र मोदी के राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री पद तक सेवा क्षेत्र में 23 साल पूरे करने के अवसर पर विकास सप्ताह मनाने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में सभी कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ नौकरशाहों ने 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एक सप्ताह के लिए विकास सप्ताह मनाने के लिए गांधीनगर में गुजरात विधानसभा मंच पर भारत विकास प्रतिज्ञा ली।
માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી @narendramodi જી એ વિકસિત ભારતના નિર્માણનો સંકલ્પ કર્યો છે. તેને સાકાર કરવામાં પોતાનું સંપૂર્ણ યોગદાન આપવા માટે મન-કર્મ-વચનથી તત્પર રહેવાના ભાવ સાથે આજે વિધાનસભા ખાતે રાજ્ય મંત્રીમંડળના મંત્રીશ્રીઓ અને વરિષ્ઠ અધિકારીશ્રીઓની સાથે 'ભારત વિકાસ પ્રતિજ્ઞા' લીધી.… pic.twitter.com/3SE1O6QmxF
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 7, 2024
गुजरात विधानसभा मंच पर आयोजित भारत विकास प्रतिज्ञा कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी, गुजरात कैबिनेट के सभी मंत्रियों और गुजरात के सभी विभागों के सचिवों और उच्च अधिकारियों ने संकल्पित होकर देश के विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया. तन, मन, कर्म और वचन से विकसित भारत के निर्माण का संकल्प।
23 years ago, on this day, Shri @narendramodi ji, took oath as the Chief Minister of Gujarat. And thus, begun a new era of development in Gujarat as well as in India.
The schemes launched by him in Gujarat became a model for emulating the same on the national level.
His… pic.twitter.com/jdorZXAnIb
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 7, 2024
गुजरात के नागरिक भी ऑनलाइन भारत विकास प्रतिज्ञा लेकर गुजरात और देश के विकास में भाग ले सकें, इसके लिए एक विशेष पोर्टल https://pledge.mygov.in/bhart-vikas/ लॉन्च किया गया है । जिसमें नागरिक यह प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकता है कि उसने विकास सप्ताह समारोह में भाग लेकर गुजरात और देश के विकास में भाग लेने का संकल्प लिया है।
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को लेकर गुजरात सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्वास्थ्य मंत्री Rushikesh Patel ने दी पूरी जानकारी