whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात सरकार का कच्छ को एक और तोहफा, कच्छ की शान के लिए लिया गया बड़ा फैसला

Gujarat Government Big Decision: कच्छ जिले के चड़वा राखल में 10 करोड़ रुपये की लागत से काराकल-हेनोट्रो प्रजनन और संरक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा। वन्यजीव सप्ताह समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण सौगात दी है।
05:38 PM Oct 05, 2024 IST | Deepti Sharma
गुजरात सरकार का कच्छ को एक और तोहफा  कच्छ की शान के लिए लिया गया बड़ा फैसला
Big Decision Of Gujarat Government

Gujarat Government Big Decision: राज्य सरकार कच्छ जिले के समतरा गांव के पास चाडवा राखल क्षेत्र में कैरकल प्रजनन और संरक्षण केंद्र विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कच्छ के मांडवी में श्यामजी कृष्ण वर्मा मेमोरियल में आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की।

Advertisement

इस क्षेत्र को कैराकल (Henotaro) के लॉग टर्म प्रिजर्वेशन और प्रजनन के लिए कैराकल प्रजनन और संरक्षण क्षेत्र के रूप में प्रबंधित किया जाएगा, जो पूरे देश में बेहद दुर्लभ है और केवल गुजरात के कच्छ जिले में पाया जाता है।

ये भी पाई जाती हैं प्रजातियां

कैराकल और कैराकल के अलावा, 28 स्तनधारी, 28 रेप्टाइल और 242 विदेशी प्रजातियां जैसे तेंदुए, मगरमच्छ, चिंकारा, सियार, पशु विविधता की कुल 296 प्रजातियां चाडवा राखल में पाई जा सकती हैं, जो एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक प्राकृतिक स्थान है। इतना ही नहीं, इस क्षेत्र में 243 प्रजातियों की बोटैनिकल डाइवर्सिटी है।

Advertisement

वन्यजीवन और वनस्पति शोधकर्ताओं के लिए संभावनाएं होने के कारण, इस क्षेत्र में पर्यावरण-पर्यटन गतिविधियों की भी संभावना है। इस चड़वा राखल की 4900 हेक्टेयर भूमि का कब्ज़ा कच्छ के पूर्व राजपरिवार ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की मौजूदगी में राज्य सरकार को सौंप दिया। राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए चड़वा राखाल की इस जमीन को वन विभाग को सौंप दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने चल रहे वन्यजीव सप्ताह समारोह के दौरान चड़वा राखाल क्षेत्र में काराकल प्रजनन एवं संरक्षण केंद्र विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित कर एक महत्वपूर्ण सौगात दी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  Gujarat के इस बैंक ने कैसे बनाया 17000 करोड़ का कारोबार, 100 साल पुराना है इतिहास

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो