गुजरात सरकार का बड़ा फैसला! बढ़ाई इस योजना की सहायता राशि; किसानों को होगा फायदा
Gujarat Govt Big Decision: गुजरात की भूपेंद्र प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के साथ- साथ राज्य के आम लोगों और किसानों की जरुरतों का भी ध्यान रख रही है। गुजरात सरकार द्वारा लगातार किसानों के विकास के लिए उचित कमद उठाए जा रहे है। इसी के तहत गुजरात सरकार ने अब बाजार में किसानों को उनकी उपज की अच्छी कीमत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री फसल भंडारण संरचना योजना की राशि बढ़ा दी है।
'मुख्यमंत्री पाक समग्र संरचना योजना'
गुजरात के किसानों का दर्द को समझते हुए राज्य सरकार द्वारा साल 2021-22 में 'मुख्यमंत्री पाक समग्र संरचना योजना' लागू की गई। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने खेत में न्यूनतम 330 वर्ग फुट क्षेत्र की फसल भंडारण संरचना का निर्माण करना होता है। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें जरुरी वित्तीय सहायता दी जाती है। पहले राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानों को कुल लागत का 50 प्रतिशत या फिर 75,000 रुपये दिए जाते थे। लेकिन इस साल गुजरात सरकार ने योजना की सहायता राशि बढ़ा दिया है।
36,600 से अधिक किसानों को हुआ फायदा
अब इस योजना के तहत गुजरात सरकार की तरफ से किसान को संरचना निर्माण के लिए कुल लागत का 50 प्रतिशत या फिर 1,00,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। योजना के तहत साल 2021-22 से लेकर 2023-24 तक राज्य के 36,600 से अधिक किसानों को सरकार ने 184.27 करोड़ से अधिक की सहायता का भुगतान की है।
यह भी पढ़ें: Gujarat: गाड़ियों से थूकने वाले लोग अब हो जाएं सावधान…गंदगी फैलाने पर AMC घर भेजेगी ई-मेमो
फसल को लंबे समय तक भंडारण
किसानों के उपज की अच्छी कीमत के लिए उपज की गुणवत्ता को लंबे समय तक बनाए रखना और बाजार में अच्छी किमत पर बेचना बहुत जरूरी है। लेकिन कई किसानों के पास कटाई के बाद फसल को लंबे समय तक भंडारण के लिए कोई उचित सुविधा नहीं थी। इसकी वजह से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं सामना करना पड़ता है। इसके अलावा बाजार में भी उन्हें फसलों को कम कीमत पर बेचना पड़ता है। इसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था।