Gujarat: बच्चों को Social Media से दूर रखने की सरकार की पहल, टीचर्स-पेरेंट्स के लिए जारी होगी गाइडलाइन
Social Media Guidelines In Gujarat: देशभर में पिछले कुछ समय से बच्चों के बीच सोशल मीडिया-स्मार्ट फोन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण बच्चों में पढ़ने की शक्ति और खेलों का प्रचलन भी कम हो रहा है, इससे चिंतित राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया हाई एंड टेक्निकलएजुकेशन डिपार्टमेंट की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनयना तोमर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वर्णिम कॉम्प्लेक्स-2 गांधीनगर में पहुंचे। सोशल मीडिया-स्मार्ट फोन के बच्चों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की गई और इस बात पर गंभीर चर्चा की गई कि हम बच्चों को इसके प्रभाव से कैसे दूर रख सकते हैं।
चिल्ड्रेन्स यूनिवर्सिटी और टीचर्स यूनिवर्सिटी के साथ-साथ सिविल मनोचिकित्सकों के परामर्श से बच्चों- अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक सर्कुलर जारी किया जाएगा और बच्चों के भविष्य की चिंता के लिए एक अभियान शुरू किया जाएगा।
मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन
राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया ने कहा कि बच्चों द्वारा सोशल मीडिया-स्मार्ट फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से उनकी शारीरिक और मानसिक शक्ति पर असर पड़ रहा है, माता-पिता और शिक्षकों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करने और इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षकों द्वारा कक्षा में मोबाइल फोन का उपयोग करने पर बैन लगाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया जाएगा और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल में मोबाइल फोन ले जाने से रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बच्चों के सामने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचें
मंत्री ने आगे कहा कि स्कूलों के शिक्षकों को सोशल मीडिया-स्मार्ट फोन के इस्तेमाल की बजाय बच्चों को पढ़ने-खेलने जैसी गतिविधियों में व्यस्त रखने की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही मंत्री ने बच्चों के माता-पिता से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों के सामने सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें, माता-पिता खुद अपने बच्चे के भविष्य की चिंता करते हुए बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें।
गुजरात देश का पहला राज्य होगा
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेष पटेल और शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया के नेतृत्व में शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों को इससे दूर रखने के लिए परिपत्र जारी किया है। बच्चों के लिए सोशल मीडिया और पढ़ने तथा खेल को अपने जीवन में स्थान दें। मंत्री ने आशा व्यक्त की कि गुजरात सर्कुलर जारी करने वाला पहला राज्य होगा और अन्य राज्य गुजरात से प्रेरणा लेंगे।
महाभियान में शामिल होने का आग्रह
इसके अलावा, मंत्री ने बच्चों को सोशल मीडिया-स्मार्ट फोन से दूर रखने के लिए गैर सरकारी संगठनों, धार्मिक संगठनों के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया मित्रों से महाभियान में शामिल होने का आग्रह किया है। साथ ही चिल्ड्रेन यूनिवर्सिटी और टीचर यूनिवर्सिटी ने सरकार के साथ मिलकर इस बात पर भी चर्चा की कि यह अभियान ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचे। हर स्कूल में एक लघु फिल्म के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को सोशल मीडिया के उपयोग और उससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जाएगी, अगर अभिभावक और शिक्षक जागरूक होंगे तभी बच्चे सोशल मीडिया से दूर रहकर अपना निर्माण कर पाएंगे। जीवन जीते हैं और खेलों में संलग्न रहते हैं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं।
ये भी पढ़ें- Gujarat: अहमदाबाद में HMPV Virus पर शिक्षा विभाग अलर्ट, DEO ने जारी की एडवाइजरी