whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात सरकार ने जारी की एडवाइजरी, रबी की फसल बोने वाले किसान रखें इस बात का ख्याल

Gujarat Government Advisory For Farmers: ग्लोबल वार्मिंग के कारण वातावरण में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। राज्य सरकार के कृषि निदेशालय द्वारा किसानों के लिए एक विशेष सलाह जारी की गई है।
06:40 PM Nov 07, 2024 IST | Deepti Sharma
गुजरात सरकार ने जारी की एडवाइजरी  रबी की फसल बोने वाले किसान रखें इस बात का ख्याल
Gujarat Government Advisory For Farmers

Gujarat Government Advisory For Farmers: दिवाली के बाद शुरू होने वाले रबी सीजन में राज्य भर के किसान रबी फसलों की बुआई शुरू कर चुके हैं या करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन गुजरात में दिन के समय तापमान ज्यादा रहता है, इसलिए किसानों को रोपाई के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

Advertisement

ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य के किसानों और उनकी फसलों को ग्लोबल वार्मिंग और बदलते जलवायु से नुकसान न हो।

एडवाइजरी में कहा गया है कि किसानों को सर्दियों की फसल बोने के लिए चना, राई, लहसुन, जीरा, गेहूं, धनिया, प्याज और मेथी फसलों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज पहले से ही खरीद लेने चाहिए। उच्च दिन के तापमान या गर्म तापमान की अवधि के दौरान रबी फसलों की बुआई से बचना जरूरी है। क्योंकि गर्म तापमान रबी बीज के लिए सही नहीं है।

Advertisement

मेघदूत एप्लिकेशन से लें जानकारी 

रोपण चरण में रबी फसलों के विकास को प्रभावित न करने के लिए, हाई टेंपरेचर के प्रभाव के खिलाफ शाम को फसलों को लगातार हल्का पानी (अगर संभव हो तो फव्वारे से) दिया जाना चाहिए। एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि इन एहतियाती उपायों का पालन करके किसान नुकसान से बच सकेंगे।

Advertisement

आपको बता दें, भारत सरकार के मेघदूत मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से राज्य भर के किसान मौसम विभाग की कृषि मौसम सलाहकार सेवाओं और किसानों के लिए पूर्वानुमान तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इस एप्लिकेशन की मदद से किसान स्थानीय भाषा में स्थान, फसल और पशुधन संबंधी सलाह ले सकेंगे।

मेघदूत एप्लिकेशन को इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है, https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aas.meghdoot&hl=en_IN

ये भी पढ़ें-  गुजरात के किसानों को गेहूं की ये किस्म देगी लाभ, सरकार ने लगाई मुहर

ये भी पढ़ें- गुजरात सरकार देगी बेटियों को 12,000 रुपये; जानें कैसे उठाएं योजना का फायदा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो