गुजरात में है देश का सबसे बड़ा गणेश मंदिर, मुंबई से है खास कनेक्शन
Asia Largest Ganesh Temple in Gujarat: आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। आज से देश में गणेशोत्सव शुरू हो गया है। आज अलगे 10 दिनों में भगवान गणेश की पूजा की जाएगी। आज इस गणेश चतुर्थी के खास मौके पर हम आपसे जानना चाहते हैं कि क्या आपको पता है कि देश के सबसे बड़े गणेश मंदिर कहां है? ये गणेश मंदिर इतना बड़ा है कि इसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। हम बात कर रहे हैं अहमदाबाद के सिद्धि विनायक मंदिर की है।
#Gujarat's Siddhivinayak Mandir, shaped like Lord Ganesh, is one of Asia’s largest Ganesh temples.
Inspired by the original #SiddhivinayakMandir in #Mumbai, the 71-ft #temple was constructed by Narendra Bhai Purohit in memory of his mother, who was a devotee of Siddhivinayak. pic.twitter.com/doQKZF25iU
— Indian Eagle (@indianeagle) April 30, 2024
अनोखी है मंदिर की संरचना
अहमदाबाद के सिद्धि विनायक मंदिर का नाम भी मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर के नाम पर सिद्धि विनायक ही रखा गया है। यह मंदिर गुजरात के फेमस पर्यटन स्थल में से एक है। यह मंदिर को अपने अनोखे प्रभावशाली आकार और संरचना के लिए जाना जाता है। इस बात की पुष्टि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स ने 4 जून 2023 को की थी। बता दें कि यह मंदिर देश का ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा मंदिर है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के 73 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब घर बैठे ऐसे करें e-KYC
मुंबई से है खास कनेक्शन
यह मंदिर अहमदाबाद से 25 किमी दूर महमदाबाद शहर में वात्रक नदी के तट पर स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 8 जनवरी 2010 को शुरू हुआ था। ज्योति को मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर से लाकर स्थापित किया गया। इसलिए इस मंदिर का नाम सिद्धिविनायक भी है। यह विशाल मंदिर अपनी आश्चर्यजनक वास्तुकला के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यह मंदिर 600,000 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में भगवान गणेश की मूर्ति की विशाल प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है। यह मंदिर 120 फीट लंबा, 71 फीट ऊंचा और 80 फीट चौड़ा है। यहां ऑस्ट्रेलियाई तकनीक का उपयोग करके एक अलौकिक डिजाइन तैयार किया गया है और इस डिजाइन के लिए रिवेट सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है।