गृह राज्य मंत्री ने बुलडोजर कार्रवाई पर जामनगर पुलिस को दी शाबाशी, बोले- डंडे की जहां जरूरत...
ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद
Harsh Sanghavi Praised Jamnagar Police On Bulldozer Action: एक दिन पहले ही गुजरात के जामनगर प्रशासन ने पुलिस बंदोबस्त के बीच गैंगरेप के आरोपी हुसैन गुल मोहम्मद शेख के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमित किया हुआ फार्म हाउस जमींदोज कर दिया था। इस पर गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी ने जामनगर पुलिस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें हमारे डंडे को जहां जरूरत हो, वहां खुले तौर पर उपयोग करना ही चाहिए। गुनहगार जो भाषा समझता हो। उसे जो भी भाषा आती हो, उसी भाषा में उसे समझा सके, उसे ही पुलिस कहते हैं। उन्होंने जामनगर एसपी और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी।
जुलूस निकालने पर क्या कहा?
अभी कुछ समय से गुजरात में लगातार अपराधियों को पड़कर पुलिस उनका जुलूस निकाल रही है। इस पर कई बार पुलिस को आलोचना का भी सामना करना पड़ता है, तो वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस पर भी हर्ष संघवी का बयान सामने आया।
Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi has sent out a strong message to goons in Gandhinagar, warning them of severe consequences if they continue to harass citizens.#GujaratHomeMinister #HarshSanghavi #Gandhinagar #LawAndOrder #ZeroTolerance #ahmedabadmirrorofficial pic.twitter.com/mEichutyTW
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) December 6, 2024
अपराधियों का जुलूस निकालने पर उन्होंने कहा कि अभी गुजरात पुलिस ने एक बात तो तय कर ली गई है कि राज्य के लोगों को किसी भी टपोरी द्वारा हैरान-परेशान करने में आएगा तो उसका वरघोड़ा (जुलूस) जरूर निकाला जाएगा। गौरतलब है कि गुजरात पुलिस की ओर से बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है। जबकि कई मामलों में आरोपियों की सरेआम परेड कराई जाती है। जिसमें वह लंगड़ाते हुए पैदल चलते नजर आते हैं। इसी एक्शन की वजह से गुजरात की पुलिस देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: Fake ED अधिकारी का वीडियो वायरल, गुजरात के व्यापारी से ठग लिए 25 लाख
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि हाल ही में गुजरात के जामनगर में एक युवती से गैंगरेप किया गया। इस युवती को फ्लैट पर काम के बहाने बुलाया गया था। जहां तीन आरोपियों ने उसके साथ रेप किया। युवती को अश्लील तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी दी गई थी।
ये भी पढ़ें: गुजरात की डायमंड सिटी में बनेगा देश का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस; फीका पड़ जाएगा दुबई और चीन का बजार