Gujarat Weather: गुजरात में नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
Gujarat Weather Update: गुजरात में इन दिनों जानलेवा ठंड की लहर दौड़ रही है। उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब गुजरात में भी देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, इस ठंड को ठंडी हवाओं ने और ज्यादा बढ़ा दिया है। राज्य में ठंडी हवाएं चलने से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। गुजरात में तापमान 3-4 डिग्री तक गिर गया है। इस सीजन में गुजरात का सबसे ठंडा दिन मंगलवार था, राज्य का तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। बता दें कि मौसम विभाग ने इस बात को लेकर भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में गुजरात में ठंड का जोर बढ़ेगा।
— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) December 31, 2024
कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के बाद राज्य में ठंड में कमी आ सकती है। अगले 5 दिनों के बाद राज्य में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। 6 डिग्री तापमान के साथ नलिया राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में हवा की दिशा उत्तर से पूर्व की ओर रहेगी। हवाएं की वजह उत्तर गुजरात में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। वहीं मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल के पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात में 4 से 8 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। वलसाड और जामनगर के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किया इस बस डिपो का निरीक्षण, सुविधाओं को लेकर यात्रियों से लिया Feedback
इन शहरों का गिरा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बीते दिन राज्य के नलिया में 6 डिग्री, भुज में 10.2, डिसा में 10.6, राजकोट में 11.4, गांधीनगर में 11.5, केशोद में 11.7, सुरेंद्रनगर में 12.8, कांडला पोर्ट में 13, पोरबंदर में 13.2, अमरेली में 14 डिग्री रहा। , अहमदाबाद में 14.5, महुवा में न्यूनतम तापमान 15.1, वल्लभ विद्यानगर में 15.2, भावनगर में 15.4, वडोदरा में 15.8, द्वारका में 16.3, सूरत में 17.8, वेरावल में 18, ओखा में 19 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।