whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: गुजरात के इस शहर में तैयार हुई स्टेशन की तीन मंजिलें; जानिए कब चलेगी बुलेट ट्रेन?

Gujarat Bullet Train Project: गुजरात में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 13 नदियों और कई स्टेट हाइवे पर पुलों का निर्माण किया जा रहा है।
03:34 PM Jan 01, 2025 IST | Pooja Mishra
mumbai ahmedabad bullet train  गुजरात के इस शहर में तैयार हुई स्टेशन की तीन मंजिलें  जानिए कब चलेगी बुलेट ट्रेन

Gujarat Bullet Train Project: गुजरात में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है। इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 13 नदियों और कई स्टेट हाइवे पर पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें कई रेलवे लाइनों को 7 स्टील और प्रीस्ट्रेस्ड कंक्रीट पुलों से पार किया जाएगा। सूरत में बनने वाले बुलेट ट्रेन स्टेशन का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिसकी झलक भी सामने आ गई है। दरअसल, सूरत में स्टेशन की तीन मंजिलें तैयार होने वाली है।

Advertisement

तेजी से हो रहा ट्रैक का निर्माण

भारतीय रेलवे ने साल के आखिर की समीक्षा में बुलेट ट्रेन के काम की डिटेल शेयर की है। साथ ही प्रोजेक्ट के काम की प्रगति की जानकारी भी शेयर की है। इसमें बताया कि प्रोजेक्ट के तहत 243 किलोमीटर से अधिक पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही 352 किमी घाट का काम और 362 किमी घाट नींव का काम पूरा हो चुका है। गुजरात में ट्रैक का निर्माण तेजी से चल रहा है। आरसी ट्रैक बेड का काम आणंद, वडोदरा, सूरत और नवसारी में किया जा रहा है। लगभग 71 किमी आरसी ट्रैक का काम पूरा हो चुका है।

इस कॉरिडोर में 12 स्टेशन

महाराष्ट्र में मुंबई बुलेट ट्रेन स्टेशन के लिए पहला कंक्रीट बेस स्लैब 32 मीटर की गहराई पर सफलतापूर्वक डाला गया है। यह रेलवे स्टेशन 10 मंजिला इमारत की तरह है। इसका निर्माण तेजी से किया जा रहा है। साथ ही सूरत में तीन मंजिला प्लेटफॉर्म का काम भी पूरा होने वाला है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और शिल्पटा के बीच 21 किमी लंबी सुरंग पर भी काम शुरू हो गया है। वहीं. गुजरात में एकमात्र पहाड़ी सुरंग का भी सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। रेलवे समीक्षा के मुताबिक इस कॉरिडोर पर 12 स्टेशन हैं, जिन्हें थीम के आधार पर बनाया जा रहा है। बुलेट ट्रेन स्टेशन उपयोगकर्ता के अनुकूल और ऊर्जा सकारात्मक स्टेशन होंगे।

Advertisement

भारत सरकार ने बुलेट ट्रेन की डील

भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सरकार की योजना 2026 तक देश में बुलेट ट्रेन शुरू करने की है, लेकिन इस परियोजना में बार-बार देरी हो रही है। इस देरी के कारण भारत सरकार अब जापान के अलावा अन्य देशों से भी बात कर रही है। दरअसल, साल 2015 में भारत सरकार ने बुलेट ट्रेन की डील की थी। लेकिन जापान से बुलेट ट्रेन की डिलीवरी और उसकी शर्तों को लेकर एक समस्या है।

Advertisement

कब चलेगी बुलेट ट्रेन?

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) इस परियोजना का प्रभारी है। बुलेट ट्रेन परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 1.08 लाख करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि भारत में बुलेट ट्रेन की अधिकतम गति 350 किमी प्रति घंटा होगी। यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद तक की 508 किमी की दूरी 3 घंटे से भी कम समय में तय करेगी। केंद्र सरकार इस मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को 2026 में शुरू करना चाहती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो