गुजरात के यात्रियों को इस बस में मिलेगी Flight जैसी सुविधाएं! राजकोट बसपोर्ट से होगा यात्रा का शुभारंभ
Gujarat Passengers Will Get Flight-like Facilities Bus: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश को हर एक क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के लोगों की जरुरी सुविधाओं का ध्यान रख रही है, जिसके जरिए गुजरात देश में बाकी राज्यों से खास भी बन रहा है। इसी कड़ी में गुजरात सरकार द्वारा पहली बार राजकोट से अहमदाबाद होते हुए नाथद्वारा तक के लिए एसटी की वोल्वो बस सर्विस को शुरू किया है। इसके लिए गुजरात राज्य एसटी निगम की तरफ से राजकोट एसटी डिवीजन को 5 नई वोल्वो बसें आवंटित की गई हैं। इन बसों को भुज और नाथद्वारा रूट पर चलाया जाएगा। इस बस में यात्रियों को फ्लाइट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
बस में Flight जैसी सुविधाएं
इस वोल्वो बस में यात्रियों को फ्लाइट जैसी सुविधाएं मिलेगी। साथ ही बस यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। इस बस में स्प्रिंकलर सिस्टम, फायर सेफ्टी और स्मोक डिटेक्शन अलार्म की सुविधा रखी गई है। इसके अलावा 47 यात्रियों की क्षमता वाली इस वोल्वो बस में आरामदायक पुश बैक सीटें, CCTV कैमरा, मोबाइल चार्जिंग सुविधा, फायर सेफ्टी के लिए एडवांस स्प्रिंकलर सिस्टम, स्मोक डिटेक्टर अलार्म, एलईडी टीवी, एग्जॉस्ट फैन (चलने योग्य) के साथ 2 हैच, आपातकालीन निकास दरवाजे की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: 5 मिनट में चाहिए आयुष्मान कार्ड, तो 2000 रुपये दो, रैकेट का भंडाफोड़, 6 अरेस्ट
क्या है बस की टाइमिंग?
जानकारी के अनुसार, राजकोट से शुरू होने वाली नाथद्वारा वोल्वो हर दिन शाम 4.30 बजे राजकोट बसपोर्ट से रवाना होगी। वहीं लगभग 12 घंटे में नाथद्वारा पहुंचेगी। राजकोट से नाथद्वारा वोल्वो बस का किराया 1371 रुपये है। जबकि बाकी वॉल्वो भुज रूट पर चलाई जाएंगी, जिसका किराया 634 रुपये रखा गया है। राजकोट से भुज वोल्वो हर रोज सुबह 6:00 बजे, दोपहर 12:30 बजे और शाम 5:30 बजे राजकोट बसपोर्ट से रवाना किया जाएगा। यह बस मोरबी, अहमदाबाद, हिम्मतनगर, शामलाजी और उदयपुर होते हुए जाएगी।