whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात पुलिस ने पकड़ा 'सीरियल किलर', 25 दिन में की थी 5 हत्याएं

Gujarat Police Arrest Serial Killer: गुजरात पुलिस वलसाड जिले में 19 साल की एक लड़की की हत्या और दुष्कर्म के मामले में एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है।
12:41 PM Nov 26, 2024 IST | Pooja Mishra
गुजरात पुलिस ने पकड़ा  सीरियल किलर   25 दिन में की थी 5 हत्याएं

Gujarat Police Arrest Serial Killer: बड़ी ही मेहनत और कोशिशों के बाद गुजरात पुलिस के हत्थे एक सीरियल किलर चढ़ा है, जो लड़कियों को अपना निशाना बनाता था। यह सीरियल किलर पहले लड़कियों का बलात्कार करता था और फिर उनकी हत्या करता था। पुलिस ने इस संदिग्ध सीरियल किलर को वलसाड जिले में 19 साल की एक लड़की की हत्या और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राहुल जाट बताया जा रहा है।

Advertisement

B.Com की छात्रा की मिली लाश

दरअसल, वलसाड जिले के पारडी तहसील के मोतीवाडा गांव की एक 19 साल की लड़की की लाश उदवाडा रेलवे स्टेशन के पास पटरी के किनारे मिली थी; जिसकी बलात्कार कर हत्या की गई थी। मृतक लड़की B.Com की छात्रा थी। उस दिन वह शाम को ट्यूशन से लौट रही थी, तभी पीछे से हमला कर आरोपी ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर उसकी हत्या कर दी। इस मामले की जांच करते हुए वलसाड पुलिस लड़की के हत्यारे की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने खंगाले 2000 से अधिक CCTV फुटेज

इस दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर वलसाड पुलिस की कई टीमें जांच कर रही थीं। इसमें 4 DY SP, कई PI, SOG, LCB समेत सभी विभाग के करीब 400 पुलिसकर्मी शामिल थे। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 2000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में राहुल जाट की तस्वीर मिली, जिसे सूरत के लाजपुर जेल के एक अधिकारी ने पहचान लिया। इससे पहले कि राहुल अगली वारदात को अंजाम देता, वापी रेलवे पुलिस (GRP) ने वापी रेलवे स्टेशन पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

ये लोग थे 'सीरियल किलर' का शिकार

छताछ में आरोपी राहुल जाट ने पुलिस को बताया कि वह अकेले लोगों को लूटता और महिलाओं के साथ दुष्कर्म करता था। खासतौर पर वह ट्रेनों के दिव्यांग कोच में अपने शिकार को तलाशता था। वह ज्यादातर रेलवे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में रहता था, जिससे पुलिस को उसे पकड़ना मुश्किल होता था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में भीषण कोहरे, ठंड का अलर्ट, गांधीनगर समेत इन शहरों में गिरा पारा

पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल जाट हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। वह अलग-अलग राज्यों में अपराध करके लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था। उसने 4 राज्यों, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और महाराष्ट्र में लूट और हत्याओं जैसी वारदातों को अंजाम दिया है।

25 दिन में की 5 हत्याएं

वलसाड के एसपी करनराज वाघेला ने बताया कि अक्टूबर महीने में आरोपी राहुल जाट ने महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी थी। इससे पहले उसने पश्चिम बंगाल में कटिहार एक्सप्रेस में हावड़ा स्टेशन के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को लूटकर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वहीं कर्नाटक के मुल्की स्टेशन पर आरोपी राहुल ने एक यात्री की हत्या की थी। तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास उसने एक महिला को लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी। उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ट्रक चोरी और अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों में आरोपी को साल 2018-19 और 2024 में जेल भी भेजा गया था। इसके अलावा आरोपी राहुल जाट के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो