whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत करने मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
03:24 PM Dec 26, 2024 IST | Pooja Mishra
गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड  पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट को लेकर एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, इस पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत करने मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड बनाने वाला ये बंदरगाह लॉजिस्टिक्स कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) का है। पहली बार कोई एलएनजी पॉवर्ड कंटेनर जहाज, सीएमए सीजीएम फोर्ट डायमेंट, अडानी पोर्ट के कंटेनर टर्मिनल-सीटी 4 पर पहुंचा है। ये बात न केवल मुंद्रा पोर्ट के लिए बल्कि देश के पूरे शिपिंग उद्योग के लिए एक मील का पत्थर है।

Advertisement

7,000 कंटेनरों की क्षमता

पिछले महीने से सर्विस में आए सीएमए सीजीएम फोर्ट डायमंड जहाज की लंबाई 268 मीटर और बीम 43 मीटर है। ये एलएनजी-पॉवर्ड शीप्स की सीरीज का तीसरा जहज है, जिसकी क्षमता 7,000 कंटेनरों की है। इस जहाज को कंपनी ने CIMEX2K/AS-1 सेवा (भारत की CMA CGM प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक) में शामिल किया है। ये सर्विस भारतीय उपमहाद्वीप को चीन से जोड़ती है। आगमन पर जहाज को बर्थ पर बिठाया गया। यह न केवल एक्सीलेंट शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सॉल्युशन सर्विस देने के मामले अडानी पोर्ट के कमिडेट को दिखाता है, बल्कि ग्राहकों को अधिक दक्षता और विश्वसनीयता के साथ सेवा देने की उसकी क्षमता को भी दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather; गुजरात में 3 दिन बारिश का अलर्ट, IMD ने जताई भूकंप आने की आशंका

Advertisement

बंदरगाह पर एलएनजी-पॉवर्ड शीप का स्वागत

पहली बार एलएनजी से चलने वाले जहाज एमवी सीएमए सीजीएम फोर्ट डायमेंट की मुंद्रा बंदरगाह की यात्रा का बंदरगाह द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुंद्रा बंदरगाह पर 21 मीटर तक की गहराई तक की क्षमता वाले जहाज आसानी से रुक सकते हैं। हर हफ्ते मेनलाइनर जहाजों की आवाजाही के साथ वैश्विक कनेक्टिविटी और कंटेनर यातायात को संभालने के लिए आवश्यक आधुनिक बुनियादी ढांचे ने इसे कंटेनर हब बना दिया है। यह बंदरगाह राज्य राजमार्गों और रेल गलियारों के माध्यम से अपने भीतरी इलाकों से रेल और सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। साथ ही स्वर्णिम चतुर्भुज का डीएफसी सीधे लाइनों से जुड़ा हुआ है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो